बैंक अपने चार्ज कम करें तो मिलेगा उद्यमियों को लाभ
आगरा, 30 अप्रैल। यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया व नेशनल चैंबर ऑफ़ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स द्वारा बुधवार को संजय प्लेस स्थित एक होटल में एमएसएमई एंव कासा आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बैंक द्वारा लघु उद्धामियों को ऋण सुविधा की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि अर्चना शुक्ला महाप्रबंधक यूनियन बैंक आफ इंडिया एंव संजय गोयल अध्यक्ष नेशनल चैंबर रहे।
कार्यक्रम में नेशनल चैंबर के अध्यक्ष संजय गोयल ने कहा कि यूँ तो बैंक कम इंटरेस्ट का लालच दे रहे हैं परंतु बैंक चार्ज बहुत ज्यादा कर रखे हैं इस पर ध्यान देने की जरूरत है इससे लघु उद्योगों पर बहुत भार पड़ता है।
नेशनल चैंबर के बैंकिंग सेल के चेयरमैन सी ए दीपेंद्र मोहन ने इस आउटरीच प्रोग्राम की सराहना की और कहा कि इस तरह के प्रोग्राम से उद्यमियों को नई योजनाओं की जानकारी होती रहती है।
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय आगरा के उप महाप्रबंधक देवेंद्र कुमार चौबे ने कहाकि हमारा उद्देश्य एमएसएमई क्षेत्र के ग्राहकों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है और उन्हें अपने व्यवसाय को बढ़ाने में मदद करना है।
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की टीम ने ऋण उपलब्ध कराने के सरल एवं डिजिटल तरीके एवं बैंक के कासा के विभिन्न उपलब्ध स्कीम के बारे में भी बताया। कैंप के दौरान ग्राहकों को ऋण स्वीकृत पत्र भी दिए गए।
कार्यक्रम में नेशनल चैंबर के उपाध्यक्ष विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप वार्ष्णेय, राजकुमार अग्रवाल, नीरज अग्रवाल ,अशोक गोयल , अखिल मोहन, पीयूष अग्रवाल, अखिलेश दुबे, सुरेश चंद्र अग्रवाल, रिलेश अग्रवाल, नितिन गुप्ता आदि शामिल रहे।
_________________
Post a Comment
0 Comments