आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन जारी, सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग
आगरा, 30 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की आतंकवादियों द्वारा सामूहिक हत्या के खिलाफ लोगों में आक्रोश थम नहीं रहा है। बुधवार को भी शहर में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए।
पालीवाल पार्क में प्रातः भ्रमणकारियों ने बुधवार को श्रद्धांजलि सभा करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी और केंद्र सरकार से आतंकियों और उनके शरणदाता पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ नारे भी लगाए गए। प्रदर्शकारियों का नेतृत्व नेशनल चैंबर के पूर्व अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने किया। इस दौरान ज्ञानप्रकाश गुप्ता, सुनील अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, विकास अग्रवाल, सुनील अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
____________________________________
आगरा, 30 अप्रैल। लुहारगली व्यापार समिति एवं आगरा होजरी संगठन द्वारा पहलगाम में हुए नरसंहार के विरोध में एक कैंडल मार्च निकाला। चिम्मन पूरी चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा करके समापन किया गया।
इस अवसर पर पर संदीप गुप्ता, संजीव अग्रवाल, निर्मल कुमार जैन, राकेश बंसल, राजेंद्र प्रसाद जैन, रिंकू, कन्हैया लाल अग्रवाल, विपिन गोयल, सुमित गुप्ता, बंटी बरुआ, अनुज गुप्ता, ऋषि अग्रवाल मौजूद रहे।
____________________________________
आगरा, 30 अप्रैल। देवनागरी संस्था के तत्वावधान में पहलगाम हमले में शहीद हुए निहत्थे हिंदुओं की स्मृति में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में भावना वरदान शर्मा, अशोक अश्रु, राज बहादुर राज, निशिराज, डॉ. प्रभा गुप्ता, डॉ.यशोयश, गया प्रसाद मौर्य रजत, चारू मित्रा, संगीता शर्मा सरगम, इंदल सिंह इंदु, पूजा प्रियल ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम में गंगाशरणम् मासिक पत्रिका के नवीन अंक का लोकार्पण भी किया गया।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments