बिल्डर प्रखर गर्ग पर दो करोड़ की ठगी के एक और मुकदमा दर्ज!
आगरा, 08 फरवरी। वित्तीय धोखाधड़ी के आरोपों में घिरे बिल्डर प्रखर गर्ग के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। इस बार मामला दो करोड़ रुपये की ठगी का है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पुरानी विजय नगर कॉलोनी के निवासी संजीव अग्रवाल ने प्रखर और उसके साथी अमित शुक्ला पर पेंट हाउस के नाम पर यह ठगी करने का आरोप लगाया है। दोनों के खिलाफ थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
संजीव अग्रवाल ने दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा है कि बाईपास रोड निवासी प्रखर गर्ग और खंदारी स्थित कोटला हाउस निवासी अमित शुक्ला ने वर्ष 2013 में पेंट हाउस के लिए उनसे दो करोड़ रुपये लिए थे। यह पेंट हाउस ककरैठा स्थित स्पेश टॉवर की दसवीं मंजिल पर था। प्रखर गर्ग ने मध्यस्थता करते हुए दो करोड़ रुपये में सौदा तय कराया। अमित शुक्ला द्वारा संजीव के पक्ष में 25 जून, 2013 को तहसील स्थित उपनिबंधक कार्यालय में इकरारनामा किया था। तीन महीने में बैनामा करना तय हुआ था। इससे पहले पेंट हाउस में कुछ कार्य कराने की शर्त भी तय हुई थीं। दो करोड़ रुपये लेने के बाद शर्तों के अनुसार पेंट हाउस में काम नहीं कराया गया। समय सीमा गुजर जाने के बाद जब संजीव ने प्रखर गर्ग से कहा तो वह टालमटोल करने लगा। इसके बाद संजीव ने वर्ष 2021 में रेरा भी शिकायत दर्ज कराई। इस पर प्रखर गर्ग ने उसे जल्द ही कार्य पूरा कराने का आश्वासन दिया। मगर, कुछ दिन बाद वह मुकर गया।
संजीव अग्रवाल ने शिकायत में कहा- "मुझे डर है कि उपरोक्त लोग मेरे व मेरे परिवार के साथ कोई संगीन घटना घटित न कर दें या किसी संगीन अपराध में न फंसवा दें। इनके खिलाफ धोखाधड़ी के 20-25 मामले पहले ही चल रहे हैं।"
धोखाधड़ी के कई मामलों में वांछित प्रखर गर्ग के घर पर हाल ही में पुलिस ने कुर्की का नोटिस भी चस्पा किया था।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments