Agra News: खबरें आगरा की.....

आगरा का कागज कारोबार भी चमक रहा जर्मनी में 
आगरा, 08 फरवरी। जर्मनी के फ्रेंकफर्ट में चल रहे अर्न्तराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले अम्बीयन्ते 2025 में ताजनगरी के हस्तशिल्प निर्यातकों ही नहीं कागज कारोबारी भी भाग ले रहे हैं। 
नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने जर्मनी से फोन पर बताया कि उनकी कंपनी अनुराग एंटरप्राइजेज का स्टॉल भी तला लगाया गया है, जिसमें गिफ्ट रैपिंग पेपर डेकोरेशन पेपर और पैकिंग पेपर का प्रदर्शन किया जा रहा है। इन उत्पादों के प्रति क्रेताओं को खासी रुचि नजर आ रही है। 
गौरतलब है कि मेले में आगरा के मार्बल हस्तशिल्प से जुड़े कई निर्यातक भी भाग ले रहे हैं 
________________________________________
निर्धन बच्चों की शिक्षा एवं कौशल विकास को समर्पित आर्यश्री संस्था ने मनाया वार्षिकोत्सव 
आगरा। श्रीहीन बच्चों की शिक्षा, कौशल विकास और स्वस्थ जीवन को समर्पित संस्था आर्यश्री ने 23 वें वार्षिकोत्सव को खेल दिवस के रूप में मनाया। 
शनिवार को आरबीएस इंटर कॉलेज के क्रिकेट मैदान में आयोजित खेल दिवस का शुभारंभ आईजी दीपक कुमार ने किया। समारोह में राहुल नगर, बोदला में संचालित आर्य श्री स्कूल के 150 बच्चों के साथ उनके माता पिता ने भी खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। विभिन्न दौड़, ड्रिल, योगा डांस, रस्साकशी सहित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया। बच्चों के अभिभावकों ने रस्साकशी में खेल भावना का परिचय दिया। संस्थापिका तूलिका कपूर ने संस्था के बारे में जानकारी दी।
________________________________________
नाटक ‘आओ तनिक प्रेम करें’ का मंचन
आगरा, 08 फरवरी। यूथ हॉस्टल में शनिवार को आयोजित नाटक में मौजूद बैठे हर दर्शक को यह सोचने पर मजूबर कर दिया कि क्या वाकई उसने अपनी पत्नी को उम्र के इस पड़ाव तक प्यार किया या नहीं ? नाटक ‘आओ तनिक प्रेम करें’ के मंचन के दौरान वहां मौजूद हर व्यक्ति ने यह जरूर सोचा होगा क्योंकि नाटक ही था आओ तनिक प्रेम करें। 
नाटक की लेखिका हैं विभा रानी, और नाटक का निर्देशन मन्नू शर्मा ने किया है। यह नाटक द्विपात्रिय है, पति की भूमिका में तुषार वर्मा और पत्नी की भूमिका में रहीं मन्नू शर्मा।
कार्यक्रम का उद्घाटन अनेन्द्र सिंह (कार्यक्रम अधिकारी, आकाशवाणी, आगरा, डॉ. प्रियम अंकित (अंग्रेजी प्रोफेसर, आगरा कॉलेज) एवं श्रवण कुमार (जिला युवा अधिकारी) द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।  
________________________________________
भागवत कथा का श्रवण एवं आचरण बना देता है भक्त को स्वयं भागवतः अतुल कृष्ण भारद्वाज
आगरा, 08 फरवरी। भक्ति की शक्ति के वर्णन के साथ शनिवार को डिफेंस एस्टेट, फेस−1 स्थित श्रीराम पार्क में राजेंद्र प्रसाद गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित की गयी दिव्य श्रीमद् भागवत कथा का तृतीय दिवस संपन्न हुआ। कथा व्यास अतुल कृष्ण भारद्वाज ने तीसरे दिवस की कथा में कपिल मनु, ध्रुव एवं सती चरित्र का भावपूर्ण वर्णन किया। 
मुख्य यजमान सुनील गोयल एवं श्वेता गोयल ने व्यास पूजन एवं आरती की।
कथा व्यास अतुल कृष्ण भारद्वाज ने श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान ज्ञान की महिमा के बारे में श्रद्धालु जनों को बताया कि भागवत कथा मनुष्य को भागवत बना देती है। श्रीमद् भागवत कथा में ही ऐसी शक्ति है, जो भटके हुए को रास्ता दिखाती है, बिगडे हुए को सुधार देती है और दुष्टों का उद्धार कर देती है। उन्होंने कहा कि गीता ज्ञान है, ज्ञान कैसा होने चाहिए, यह बातें भगवान ने भागवत में बताई हैं। 
________________________________________
अगवा किशोरी अहमदाबाद की मस्जिद में मिली, पड़ोसी गिरफ्तार
आगरा, 08 फरवरी। बाह के जैतपुर कस्बे से विगत चार फरवरी को अगवा की गई 15 साल की किशोरी गुजरात से बरामद कर ली गई। उसे अहमदाबाद की एक मस्जिद में रखा गया था। आगरा पुलिस ने उसे अगवा कर ले जाने वाले पड़ोसी अमन खां को भी गिरफ्तार कर लिया।
अपह्रत की गई किशोरी को उसी का पड़ोसी अमन खां बाबुद्दीन उर्फ छोटे खां ले गया था। इसे लेकर जैतपुर में भारी तनाव था। इसकी वजह थी कि किशोरी को दूसरे समुदाय का युवक ले गया था। इसके विरोध में विगत दिवस जैतपुर कस्बे के व्यापारियों ने बाजार भी बंद रखा था। जैतपुर थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों ने कुछ समय की मोहलत मांगकर बाजार खुलवाया था। पुलिस ने इस किशोरी की तलाश कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर शुरू की। कैमरों में नजर आ गया कि किशोरी को उसी का पड़ोसी अमन खां अपने साथ लेकर गया है। पुलिस ने किशोरी की बरामदगी के लिए पंजाब में अमृतसर सहित गुजरात में कई जगह छापे मारे। अंततः पुलिस को अहमदाबाद जाकर कामयाबी मिली। 
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments