अनियंत्रित बोलेरो खाई में गिरी, शादी से लौट रहे दर्जनभर लोग घायल
आगरा, 08 फरवरी। विवाह समारोह से लौट रही एक बोलेरो कार के अनियंत्रित होकर खाई में पलट जाने से उसमें सवार करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए। यह हादसा आज शनिवार की रात जिले के थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव लड़ऊआपुरा गिट्टी प्लांट के पास हुआ। घायलों को उपचार के लिए आगरा लाया गया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कार में सवार लोग बाह क्षेत्र एक गांव से अपनी रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होकर फतेहाबाद और फिरोजाबाद के लिए वापस लौट रहे थे। गांव लड़ऊआपुरा गिट्टी प्लांट के पास किसी वाहन ने कट मारा, जिसकी वजह से बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में सवार सभी लोग घायल हो गए।
हादसे में घायल होने वालों में राजकुमार, फूल कुमार, मनीराम, रामसखी, शिवानी, तमन्ना, गुंजन, रिया, काजल, मंजू, हरिचरण और एक अन्य शामिल हैं।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments