updated: रामबाग के निकट सुबह ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, पिता-पुत्र की मौत

आगरा, 10 फरवरी। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में सोमवार की सुबह हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। आगरा-दिल्ली हाईवे पर रामबाग के निकट यह हादसा सुबह करीब साढ़े दस बजे हुआ। मृतक पिता-पुत्र बताए गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ये हादसा रामबाग फ्लाईओवर से उतरते ही हुआ। बताया गया है कि बाइक सवार युवक फिरोजाबाद की ओर जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मारी। इससे बाइक सवार बेकाबू होकर गिर पड़े और वाहन की चपेट में आ गए।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 12 डी के रहने वाले 65 साल के सूरजपाल सिंह मूल निवासी कन्नौज अपने बेटे 20 साल के राहुल के साथ सुबह 11 बजे बाइक से फिरोजाबाद जा रहे थे। रामबाग फ्लाई ओवर से उतरते समय पीछे से आ रहे तेज स्पीड ट्रक ने बाइक सवार पिता पुत्र को चपेट में ले लिया। ट्रक के बाइक को चपेर्ट में लेने से सूरजपाल ओर उनके बेटे राहुल की मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस के साथ ही स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। इसके साथ ही हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments