चार्ज करते समय पेटीएम मशीन फटी, दुकान में लगी आग, दुकानदार और उसका बेटा झुलसे
आगरा, 10 फरवरी। थाना लोहामंडी के अंतर्गत जटपुरा स्थित एक दुकान में चार्ज करते समय पेटीएम मशीन धमाके के साथ फट गई। इससे दुकानदार और उसका बेटा झुलस गये। धमाके के कारण दुकान में आग भी लग गई, जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा।
जटपुरा में एक घर के बाहर ही परचून की दुकान बनी हुई है। सुबह करीब दस बजे दुकानदार भूरा अपनी पेटीएम मशीन को चार्जिंग के लिए लगा रहा था, तभी मशीन तेज आवाज के साथ फट गई। इसके कारण दुकान में रखे सामान में आग लग गई।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments