Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा, 09 फरवरी। जनपद में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अर्न्तगत एक से 19 वर्ष तक बच्चों व किशोर-किशोरियों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए कृमि मुक्त अभियान का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है। इस वर्ष भी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी को जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया जाएगा। इसके तहत जिले के निजी एवं सरकारी विद्यालयों और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को अल्बेंडाज़ोल की गोली खिलाई जाएगी। जो बच्चे बीमारी या अन्य कारणों से छूट जाएंगे उन्हें 14 फरवरी को मॉप-अप राउंड के दौरान दवा खिलाए जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरूण श्रीवास्तव ने बताया कि एक से 19 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों और किशोरों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए प्रदेश में वर्ष में दो बार अभियान चलाया जाता है।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि कृमि संक्रमण कुपोषण का एक बहुत बड़ा कारण है। पेट के कीड़े संक्रमित व्यक्ति के शरीर से पोषण लेते है , इसके कारण अच्छा पौष्टिक भोजन देने के बाद भी बच्चा कुपोषित रहता है।
________________________________________
आगरा, 09 फरवरी। संजय प्लेस स्थित अवध बैंकट हॉल में अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा के रविवार को हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में समाज के लोगों ने विभिन्न राज्यों से सहभागिता की।
पीठाधीश्वर स्वामी सच्चिदानंद ने अधिवेशन में घोषणा की कि विश्व की प्रथम श्री चित्रगुप्त पीठ वृंदावन में स्थापित हो चुकी है। महाकुंभ, प्रयागराज में 18 और 19 फरवरी को संयुक्त स्नान के साथ पांच महामंडलेश्वर का पट्टाभिषेक होगा और श्री चित्रगुप्त अखाड़े की घोषणा होगी।
मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने कहा कि शिक्षा के प्रति चित्रगुप्त समाज जितना गंभीर है उतना ही गंभीर उसे राजनीतिक क्षेत्र में भी होने की आवश्यकता है। एमएलसी विजय शिवहरे ने कहा कि कायस्थ समाज अन्य समाज के लोगों के लिए प्रेरणा का काम करता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र माथुर ने कहा कि समाज के हर वर्ग तक विकास पहुंचाना हम सभी का कर्तव्य है।
अधिवेशन में 50 चिकित्सक, न्यायाधीश, शिक्षाविद का सम्मान किया गया। मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया। अतिथियों ने संस्था की स्मारिका का विमोचन किया। इससे पूर्व प्रो एसपी सिंह बघेल, विजय शिवहरे, नागेंद्र माथुर, अरुण भटनागर, शैलेन्द्र माथुर, संजय सक्सेना, शैलेंद्र माथुर, विधि समीर भटनागर, डॉ राहुल राज ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन कवि मोहित सक्सेना और डॉ निशा माथुर एवं दयाकांत सक्सेना ने किया। अनुष्का श्रीवास्तव, अनन्या श्रीवास्तव, आरोही, प्रियांशी, हर्षिता, वाणी ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।
________________________________________
आगरा, 09 फरवरी। डिफेंस एस्टेट फेस−1 स्थित श्रीराम पार्क में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस रविवार को नंद घर आनंद भयौ जय कन्हैया लाल की…भजन की धुन पर भक्त जमकर झूमे। नंदोत्सव मनाते हुए उपहार बांटे गए।
कथा व्यास अतुल कृष्ण भारद्वाज ने समुद्र मंथन, वामन और राम अवतार कथा सहित श्रीकृष्ण जन्म की कथा कहते हुए नंदोत्सव का प्रसंग भक्तिमय कंठ से सुनाया। उन्होंने बताया कि मनुष्य को गृहस्थ जीवन जीने के लिए भगवान शिव के आदर्शों पर चलना चाहिए। भगवान को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को फ्रिज में बने फ्रिजर की तरह होना चाहिए, अर्थात काम, क्रोध, मोह, लालच एवं ईर्ष्या को त्याग कर भक्ति मय मन को प्राप्त करें।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments