देर रात सेंट पीटर्स कॉलेज के बाहर युवक की गोली मारकर हत्या

आगरा, 08 फरवरी। थाना हरिपर्वत के अंतर्गत सेंट पीटर्स कॉलेज के बाहर आज शनिवार की देर रात्रि एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह दुस्साहसिक वारदात रात्रि दस बजे के आसपास हुई। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस छानबीन में जुट गई है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मंडी सईद खां निवासी अजय संजय प्लेस में चाउमीन बनाने की ठेल लगाता था। रात को वह घर जा रहा था। कहा जा रहा है कि उसका किसी से विवाद हो गया था। रात्रि दस बजे के आसपास रास्ते में दो लोग बाइक पर आए। पहले वे बात करने लगे, तभी अचानक पीछे वाले युवक ने अजय के सिर में गोली मार दी। 
उसे तुरंत एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीसीपी सिटी सूरज राय का कहना है कि युवक की अगले महीने शादी थी। परिजन ने किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है। पुलिस लोगों से पूछताछ कर हत्याकांड की तह तक जाने का प्रयास कर रही है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी तलाशे जा रहे हैं। 
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments