मानव श्रृंखला बनाकर गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को दी गई श्रद्धांजलि
आगरा, 23 दिसम्बर। सिक्खों के गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को सोमवार को शहर में मानव श्रृंखला बनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसमें करीब 65 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला में हिस्सा लिया।
पंजाबी विरासत समिति द्वारा संजय प्लेस स्थित स्पीड कलर लैब पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
साहिबजादों की शहादत के किस्सों को लोगों तक पहुंचाने के लिए महात्मा गांधी मार्ग पर विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन किया। जिसमें 65 स्कूलों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया। सभी के हाथों में बैनर और पोस्टर थे। जिन पर साहिबजादों की वीर गाथा के नारे लिखे हुए थे।
मानव श्रृंखला के दौरान एमजी रोड पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही। मानव श्रृंखला में शामिल छात्र-छात्रों में गजब का उत्साह नजर आया।
इस मौके पर समिति पदाधिकारियों द्वारा मेधावियों को साहिबजादों की याद में सम्मानित किया गया। सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। संरक्षिका रानी सिंह ने बताया कि साहिबजादों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
मंच से समिति के बंटी ग्रोवर ने चारों साहिबजादों की शहादत का किस्सा सुनाया। बैनर और पोस्टर्स के माध्यम से लोगों को चारों साहिबजादों की शहादत के बारे में जानकारी दी गई।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments