अमर उजाला के संस्थापक स्वर्गीय डोरीलाल अग्रवाल के पौत्र और पूर्व प्रधान संपादक स्व. अनिल अग्रवाल के ज्येष्ठ पुत्र का आकस्मिक निधन
आगरा, 23 दिसम्बर। दैनिक अमर उजाला के संस्थापक स्वर्गीय डोरीलाल अग्रवाल के परिवार को गहरा आघात लगा है। उनके पौत्र सौरभ आनंद का विगत रात्रि निधन हो गया। वे अमर उजाला के प्रधान संपादक रहे स्वर्गीय अनिल अग्रवाल के ज्येष्ठ पुत्र थे।
करीब 47 वर्षीय सौरभ आनंद पिछले कई वर्षों से नोएडा में रह रहे थे। विगत देर रात्रि उन्हें हृदयाघात हुआ और उन्हें बचाया नहीं जा सका। आज सोमवार की दोपहर नोएडा में ही उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है। उनके ताऊ जी अशोक अग्रवाल और चाचा जी अजय अग्रवाल का परिवार भी नोएडा पहुंच गया है।
अनिल अग्रवाल के दो पुत्रों और एक पुत्री में सौरभ आनंद सबसे बड़े थे। उनकी मां डा कमलेश अग्रवाल का भी पूर्व में निधन हो चुका है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments