अटल गीत गंगा का आयोजन कल 24 को, गीत-संगीत, नाटक की प्रस्तुति और व्याख्यान होंगे
आगरा, 23 दिसंबर। पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेपी की जयंती की पूर्व बेला में मंगलवार 24 दिसम्बर को पूर्वाह्न 11.30 बजे से गीत, संगीत की गंगा प्रवाहित होगी। नाटक और काव्य प्रस्तुतियां होंगी। अटल जी की स्मृतियों को प्रबुद्धजनों के व्याख्यानों द्वारा ताजा किया जाएगा।
अटल गीत गंगा आयोजन समिति एवं डा.एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन डा. एमपीएस स्कूल, नवीन सब्जी मंडी, सिकंदरा पर किया जा रहा है। कार्यक्रम समन्वयक अशोक चौबे (डीजीसी रेवेन्यू) और संयोजक पूर्व स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह (चेयरपर्सन डा. एमपीएस स्कूल) ने सोमवार को पत्रकारों को कार्यक्रम की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा दी नाट्य प्रस्तुतियां जाएंगी, जिसमें अटल जी के जीवन की महत्वपूर्ण झलक होगी। अन्य विशेष कार्यक्रम भी होंगे। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी सिंह बघेल होंगे। अध्यक्षता सांसद एवं किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर करेंगे। मुख्य वक्ता भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला होंगे। विशिष्ट अतिथि नवीन जैन, सांसद (राज्यसभा), रमेश अवस्थी (सांसद, कानपुर), हेमलता दिवाकर (महापौर), बबीता चौहान (अध्यक्ष-राज्य महिला आयोग), राजा बुंदेला (अभिनेता एवं उपाध्यक्ष-बुंदेलखंड विकास बोर्ड) होंगे। अटल गीत गंगा आयोजन समिति द्वारा एक स्मृति ग्रंथ 'हमारे अटल जी' का प्रकाशन किया जाएगा, जिसका संपादन आदर्श नंदन गुप्त करेंगे। इस स्मृति ग्रंथ के आवरण का विमोचन भी किया जाएगा।
कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरी ने बताया कि अटल जी ने अपने जीवन को अपनी कार्यशैली से सार्थक किया, यही वजह है कि पूरा देश उनके प्रति नतमस्तक है। कवयित्री डॉ. रुचि चतुर्वेदी ने बताया कि अटल जी कवि कुलभूषण थे। उनकी कविताओं के पाठ के बिना उनकी स्मृति अधूरी है। इसलिए उनकी कविताओं का पाठ भी किया जाएगा। गजल गायक सुधीर नारायन द्वारा अटल जी के गीतों की संगीतमयी प्रस्तुतियां दी जाएंगी। समाजसेवी रेणुका डंग का कहना था कि अटल जी केवल एक कुशल राजनीतिज्ञ ही नहीं, बल्कि उनका जीवन विविधताओं से भरा हुआ था। प्रेस वार्ता में राखी जैन, दीपक चौबे, संजीव चौबे, मोहित जैन, रवि चौबे आदि भी मौजूद रहे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments