गौरव की बात: राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगी आगरा की दिव्यांग शिक्षिका हिमानी बुंदेला
आगरा, 13 नवम्बर। शहर की निवासी हिमानी बुंदेला जो कि पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्र.-1 की शिक्षिका और KBC-13 की विजेता हैं, का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार: श्रेष्ठ दिव्यांगजन 2024 हेतु किया गया है। हिमानी को यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु द्वारा आगामी तीन दिसंबर को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में दिया जाएगा।
शिक्षक नेता योगेंद्र सिंह ने केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य प्रवीन कुमार मलिक के हवाले से बताया कि हिमानी को यह पुरस्कार दिव्यांगजन के सशक्तिकरण में अनमोल योगदान के लिए दिया जा रहा है।
हिमानी ने प्रदेश में दिव्यांगजन के अधिकारों के लिए एक सशक्त अभियान चलाया है और समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और कई प्रतिष्ठित संस्थानों से भी सम्मान प्राप्त किया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें दिव्यांगजन विभाग का ब्रांड एम्बेसडर भी मनोनीत किया है। विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त परिवार ने शिक्षिका हिमानी बुंदेला को शुभकामनाएँ प्रेषित की।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments