शास्त्रीपुरम में अब पशुओं की नकली दवाएं बनाने वाली दो फैक्ट्रियां पकड़ी गईं, जीजा-साले कर रहे थे करोड़ों का काला कारोबार

आगरा, 13 नवम्बर। थाना सिकंदरा क्षेत्र के शास्त्रीपुरम में नकली दवाओं की दो और फैक्ट्रियां पकड़ी गई हैं। दोनों फैक्ट्रियों में ही पशुओं को दी जाने वाली नकली दवाएं बनाई जा रही थीं। यह फैक्ट्री जीजा और साले मिलकर चला रहे थे। पुलिस ने यहां से करोड़ों रुपये की नकली दवाएं बरामद की और आठ लोगों को हिरासत में लिया। इनमें दो संचालक भी शामिल हैं। जब्त दवाओं को अफगानिस्तान और अफ्रीकी देशों और देश के ही अन्य राज्यों में भी भेजा जाता था।
गौरतलब है कि करीब बीस दिन पहले ड्रग एंटी नारकोटिक्स टीम ने शास्त्रीपुरम में ही नकली दवाएं बनाने वाली एक फैक्ट्री पकड़ी थी। टीम ने सरगना विजय गोयल सहित दस लोगों को गिरफ्तार किया था।  बुधवार को टीम ने इसी क्षेत्र में दो ऐसी फैक्ट्रियों को पकड़ा है जहां पशुओं को दी जाने वाली नकली दवाएं भारी मात्रा में बनाई जा रही थीं।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि थाना सिकंदरा पुलिस टीम, नगर जोन की एसओजी और सर्विलांस टीम ने छापा मारकर भारी मात्रा में कच्चा सामान और उपकरण जब्त कर लिए। आठ लोगों को हिरासत में लिया गया। पकड़ी गई दवाओं की कीमत का आकलन किया जा रहा है। पकड़े गए लोगों में फैक्ट्री संचालक बल्केश्वर के रहने वाले अश्वनी गुप्ता और उसके साले बिचपुरी के नरसी विलेज में रहने वाले सौरभ दुबे शामिल हैं। छापे में पैकिंग मशीन, कच्चा माल और बाहर भेजने के लिए पैक दवाएं बरामद की गईं।
खाद्य सुरखा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंची। बरामद दवाओं में पशुओं को दी जाने वाले इन्फेक्शन, दर्द, मल्टी विटामिन और एंटी एलर्जिक दवाइयां हैं। इन दवाइयों को राजस्थान और गुजरात भी भेजा जाता था। पुलिस को देख कर्मचारियों में भगदड़ मच गई।
_________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments