एस एन मेडिकल कॉलेज में दुर्लभ सर्जरी, डा करण रावत और टीम को मिली सफलता
आगरा, 13 नवम्बर। एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम ने एक दुर्लभ और विशाल इंट्रामस्कुलर नेक ट्यूमर की जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
यह ट्यूमर 60 वर्षीय मरीज की गर्दन में था, जो प्रमुख धमनियों को घेरते हुए गर्दन के पीछे के त्रिभुज के मांसपेशियों से जुड़ा हुआ था। दुनिया में ऐसे ट्यूमर के केवल तीन मामले (जापान, पोलैंड, और उत्तरी अमेरिका में) रिपोर्ट किए गए हैं, और इस ट्यूमर का आकार 17 सेमी x 6 सेमी था।
इस सर्जरी का नेतृत्व डॉ. करण आर. रावत (सहायक प्रोफेसर) के साथ डॉ. कनिका बोरा, डॉ. प्रखर सिंह, डॉ. रेनू सिंह ( डिपार्टमेंट ऑफ सर्जरी) और एनेस्थेसिया टीम, डॉ. भारती, डॉ. अनुभव, डॉ. आकाश, डॉ. रितिका ने किया।
यह सर्जरी करीब-करीब शून्य रक्तस्राव के साथ हुई, जिसमें ट्यूमर को सावधानीपूर्वक अन्य संरचनाओं से अलग किया गया।
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ प्रशांत गुप्ता ने बताया कि कॉलेज में ऐसे जटिल और दुर्लभ मामलों से निपटने के लिए सभी नवीनतम उपकरण और आधुनिक अधोसंरचना उपलब्ध हैं जिससे यह सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
_______________________
Post a Comment
0 Comments