Agra News-2: खबरें आगरा की-2.....
आगरा, 11 नवम्बर। बाल कार्निवाल के तहत किशोर सुधार गृह सिरोली मलपुरा पर प्रतियोगिताएं चल रही हैं। सोमवार को वॉलीबाल में ब्लू हाउस, कबड्डी में व्हाइट हाउस और शतरंज में अनमोल ने बाजी मारी।
शतरंज प्रतियोगिता में अनमोल ने फ़ाइनल में योगेश क़ो हराया। इससे पहले सेमी फ़ाइनल मुकावले में अनमोल ने भोला और योगेश ने सोनवीर क़ो हरा कर फ़ाइनल में जगह बनायीं।
वॉलीबॉल के फ़ाइनल में ऑरेंज हाउस क़ो ब्लू हाउस ने 25-17 और 25-15 से हराया। ब्लू हाउस की तरफ से मनी यादव और सुनील चौधरी से शानदार खेल का प्रदर्शन किया। कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस क़ो 25-24 से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की। राहुल और विक्रम नें शानदार खेल दिखाया।
इससे पहले मुख्य अतिथि श्रुति शुक्ला उप निदेशक महिला कल्याण, विशिष्ट अतिथि जग शांति फाउंडेशन की सचिव प्रमिला शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन खेल प्रभारी दिग्विजय सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन राम सूरत यादव प्रभारी अधीक्षक ने किया।
_____________________________________
आगरा, 11 नवम्बर। गधापाड़ा में सरकारी जमीन पर खुले अवैध ढाबे को नगर निगम की टीम ने सोमवार को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान भीड़ जमा हो गई। मगर, निगम की टास्क फोर्स के चलते कोई विरोध नहीं कर पाया।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से क्षेत्रीय निवासियों ने शिकायत की थी। उनका कहना था कि गधापाड़ा गोदाम के पास खाली पड़ी सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके संजय नाम के दबंग व्यक्ति ने ढाबा खोल लिया है। रोड किनारे ढाबा संचालित होने से इस स्थान पर जाम की स्थिति रहती है। इसके साथ ही रात के समय असमाजिक तत्वों का जमावड़ा रहने से महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस करती हैं। नगर आयुक्त ने कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया था।
सोमवार दोपहर को जोनल आफीसर छत्ता विजय कुमार और प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता के नेतृत्व में प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा। अवैध ढाबे को ध्वस्त करा दिया। दोपहर बाद एमजी रोड पर अभियान चला कर भगवान टाकीज से दीवानी चौराहे तक कार्रवाई कर दर्जनों की संख्या में सड़क किनारे खड़ी ठेल- ढकेलों को हटाया गया।
_____________________________________
आगरा, 11 नवम्बर। बढ़ता वायु प्रदूषण ताजनगरी के लोगों के लिए गंभीर समस्या बनता जा रहा है। अन्य कारकों के साथ साथ नगर में होने वाले निर्माण कार्य भी इस समस्या को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। इसी को लेकर नगर निगम कॉफ्रेंस हॉल में निर्माण स्थलों पर वायु प्रदूषण रोकने के उपाय के लिए क्षमता विकास विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन डब्ल्यूआरआई इंडिया के सहयोग से किया गया।
इस दौरान सर्वसम्मति से निर्माण कार्यों से होने वाले वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए एक गाइडलाइन बनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान आगरा के स्वच्छ निर्माण पद्धतियां विषय पर चार पेज की एक पुस्तिका का विमोचन भी नगर निगम के अधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यशाला में अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि आगरा में पिछले कुछ सालों में विकास कार्यों में तेजी आने से निर्माण गतिविधियां बढ़ रही हैं। यह कार्यशाला स्वच्छ निर्माण प्रथाओं को अपनाने की दिशा में पहला कदम है जो दीर्घकाल में नगर की वायु गुणवत्ता के सुधार में योगदान करेगा।
उन्होंने कहा कि नगर निगम ने शहर की वायु गुणवत्ता प्रबंधन को बेहतर बनाने की दिशा में सक्रिय कदम उठाये हैं। कार्यशाला में हुई चर्चा के आधार पर नगर निगम स्वच्छ निर्माण पद्धतियों पर दिशा निर्देश तैयार करने की योजना बना रहा है।
इस अवसर पर क्लीन एयर एक्शन डब्ल्यूआरआई इंडिया के कार्यक्रम निदेशक श्रीकुमार कुमारस्वामी ने कहा कि निर्माण स्थलों पर धूल उत्सर्जन को कम करने वाले समाधानों के उपयोग से पर्यावरण के साथ साथ लोगों को स्वास्थ्य लाभ भी होंगे। कार्यशाला में पर्यावरण अभियंता नगर निगम पंकज भूषण व अन्य अधिकारियों के अलावा उत्तर प्रदेश मेट्रो कारपोरेशन लिमिटेड, जलकल विभाग, लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों और निगम के ठेकेदारों के अलावा विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के लगभग तीस प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments