सिपाही की बेहूदी हरकत, अफसरों ने किया निलंबित!
आगरा, 11 नवम्बर। थाना सदर क्षेत्र के शहीद नगर पुलिस चौकी पर तैनात एक सिपाही ने ऐसी हरकत की कि पुलिस अधिकारियों ने उसे तुरंत निलंबित करने का निर्णय ले लिया।
इस सिपाही ने बीच सड़क पर पेंट की जिप खोलकर पेशाब करना शुरू कर दिया। ये देख राहगीर हैरान रह गए। कुछ लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया, इसके बाद भी सिपाही को शर्म नहीं आई। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक शहीद नगर पुलिस चौकी पर तैनात इस सिपाही का नाम बबलू गौतम है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त की घटना है, उस समय वह ड्यूटी पर नहीं था। सोमवार की सुबह करीब आठ बजे वर्दी में वह पुलिस चौकी के सामने शमशाबाद रोड पर पेशाब करने लगा। ये देख लोगों के कदम ठहर गए।
सिपाही के इस कृत्य का लोगों ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस मामले को अधिकारियों ने संज्ञान में लिया और उसे निलंबित कर दिया। सिपाही बबलू गौतम को तलाश भी कराया गया, लेकिन वह नहीं मिला।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments