ताजगंज की मुकुंद विहार कॉलोनी में चल रहा था सेक्स रैकेट, दो संचालिकाएं, आठ युवक पकड़े, तीन युवतियां कराई मुक्त
आगरा, 11 नवम्बर। थाना ताजगंज क्षेत्र की मुकुंद विहार कॉलोनी में सोमवार रात को पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट को पकड़ा। पुलिस ने घरों में सेक्स रैकेट चला रहीं दो संचालिकाओं को पकड़ा। इस दौरान आठ युवक भी पकड़े गए और तीन युवतियों को मुक्त कराया गया।
एसीपी सैय्यद अरीब अहमद के मुताबिक, एक एनजीओ ने पुलिस को ताजगंज क्षेत्र के मुकुंद विहार में एनजीओ ने सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना दी थी। इसके बाद मानव तस्करी निरोधक थाने की टीम के साथ छापा मारा गया।
पुलिस ने छापे में आठ युवकों को पकड़ा। इसके साथ ही तीन युवतियों को रेस्क्यू किया है। पकड़े गए युवक आस-पास के जिलों के रहने वाले हैं। एनजीओ की मदद से युवतियों से भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने मुकुंद विहार में छापा मारा, यहां घरों पर लिखा है यह फैमिली घर है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कॉलोनी के लोग भी परेशान थे। उन्हें मालूम था कि कॉलोनी में कुछ घरों में सेक्स रैकेट चल रहा था।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments