आगरा की अदालत में सुनवाई से पहले कंगना रनौत का यू टर्न, वीडियो जारी कर जताया खेद

आगरा, 25 सितंबर। फिल्म अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ने कृषि कानूनों को वापस लाने की मांग करने के बाद यूटर्न ले लिया है। उन्होंने अपने शब्द वापस लेते हुए कहा है कि उनकी बात से यदि किसी को निराशा हुई है तो उन्हें इसका खेद रहेगा।
गौरतलब है कि राजीव गांधी बार एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष और अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने जिले की स्पेशल कोर्ट (एमपी एलएलए) में कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह और राष्ट्र अपमान का आरोप लगाते हुए 13 सितंबर को वाद दायर किया था। इस मामले में बुधवार 25 सितंबर की तिथि सुनवाई के लिए निय​त की गई थी। अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने बताया कि यह सुनवाई कल गुरुवार तक के लिए टल गई है।
बुधवार को प्रस्तावित सुनवाई से पहले ही कंगना रनौत ने ट्विटर हैंडल "एक्स" पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि अब मैं केवल अभिनेत्री ही नहीं भाजपा की सांसद भी हूं, मेरे बयान से जिसे भी ठेस पहुंची है उसके लिए मुझे खेद है।
बता दें कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन की खालिस्तानियों से तुलना करने के साथ ही कई बयान दिए थे। उनके बयानों को राष्ट्रद्रोह और राष्ट्र अपमान बताते हुए अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने वाद दायर किया।
_________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments