50 जिम बंद कराए जाने से अन्य संचालकों में हड़कंप, कागजी कार्यवाही और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटे

आगरा, 25 सितम्बर। पुलिस द्वारा अभियान चलाकर शहर में संचालित पचास जिम बंद कराए जाने और दो सौ अन्य जिम संचालकों को नोटिस थमाये जाने से अन्य संचालकों हड़कंप मच गया है। सभी जिम संचालक अपने वैधानिक कागजों को दुरुस्त करने में लग गए हैं।
शहर के अन्य क्षेत्रों में स्थित जिम के संचालक सतर्क हो गए हैं, उन्होंने पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए अपने सभी स्टाफ सदस्यों के आधार कार्ड, तकनीकी योग्यता प्रमाणपत्र एकत्रित करने शुरू कर दिए हैं। जिन्होंने अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगवाए हैं, वे भी शौचालयों और चेंजिंग रूम को छोड़कर अन्य स्थानों पर कैमरे लगवा रहे हैं। जिम आने जाने वालों के नाम और समय की एंट्री की जा रही है। महिला ट्रेनर की व्यवस्था भी की जा रही है।
गौरतलब है कि विगत शुक्रवार को खंदारी स्थित गोल्ड जिम के ट्रेनर पर एक युवती ने डाइट चार्ट बनाने के नाम पर केबिन में बुलाकर अश्लील हरकत करने के आरोप लगाए थे। युवती की शिकायत पर थाना हरि पर्वत पुलिस ने ट्रेनर मनी नौटियाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने अभियान चलाकर 250 जिम की जांच की। ऐसी जिम जहां पुरुषों के साथ ही महिलाएं भी जिम कर रही हैं, उनके मानक चेक किए। 
कई जगह महिला इंस्ट्रक्टर नहीं मिली, सीसीटीवी नहीं लगाए हुए थे। डायटीशियन भी नहीं मिले जो जिम करने वालों को डाइट के बारे में बता सकें। महिलाओं की सुरक्षा के मानक पूरे न मिलने पर 50 जिम बंद करा दिए गए और दो सौ जिम संचालकों को मानक पूरा करने के लिए नोटिस दिये गए।
हरिपर्वत क्षेत्र के खंदारी में चार, संजय प्लेस में चार, विजय नगर में तीन, ट्रांसपोर्ट नगर में दो, नेहरू नगर में एक, दिल्ली गेट में दो, घटिया आजम खान में दो जिम की जांच की गई। इसमें से छह में मानक पूरे मिले और 12 में कमियां मिलीं।
______________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments