जीएसटी काउंसिल ने नेशनल चैंबर के सुझावों को लिया संज्ञान
आगरा, 10 सितम्बर। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स ने जीएसटी काउंसिल द्वारा चैम्बर के सुझावों पर संज्ञान लेने पर हर्ष जताया है। चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि चैम्बर के प्रयास रंग ला रहे हैं। केंद्रीय व राज्य मंत्रियों से लगातार बैठकें की जा रही है। कई बैठकें प्रस्तावित हैं।
54वीं जीएसटी काउंसिल की मीटिंग हेतु सुझाव भेजने के लिए 24 अगस्त को चैम्बर में उद्यमियों एवं जीएसटी विशेषज्ञों के साथ एक बैठक की गई थी। जीएसटी काउंसिल को आठ सुझाव प्रेषित किये गये थे।
उनमें से एक सुझाव मेटल स्क्रैप के सम्बन्ध में अपंजीकृत विक्रेताओं से माल खरीदने पर जीएसटी काउंसिल ने निर्णय दिया है कि यदि पंजीकृत क्रेता की अपंजीकृत क्रेता से मेटल स्क्रैप खरीदेगा तो पंजीकृत क्रेता को रिवर्स चार्ज के अनुसार कर चुकाना होगा। यदि दोनों पंजीकृत होंगे तो ऐसे मामलों में क्रेता को दो प्रतिशत जीएसटी टीडीएस काटकर भुगतान करना होगा। यह उद्यमियों के हित में निर्णय लिया गया है। चैम्बर उसका स्वागत करता है। जीएसटी की अन्य समस्याओं पर भी प्रयास जारी हैं।
उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता व अम्बा प्रसाद गर्ग, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल जीएसटी प्रकोष्ठ के चेयरमैन - पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल सदस्यों में योगेश जिंदल, संजय गुप्ता आदि ने मुख्य रूप से जीएसटी काउंसिल के निर्णय पर हर्ष व्यक्त किया है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments