समाज सेविका गड्ढा खोदकर बैठ गई समाधि में! प्रशासन में मच गया हड़कंप
आगरा, 11 सितम्बर। जिले के अकोला ब्लॉक की ग्राम पंचायत मनखेड़ा के मौज नगला कारे में बुधवार को अजीब वाकया हुआ। सरकारी चक मार्ग को मुक्त करने की मांग को लेकर एक महिला गड्डा खोदकर समाधि में बैठ गई। कुछ अन्य महिलाओं ने गड्ढे को ऊपर से तख्त लगाकर और मिट्टी डालकर बंद कर दिया। महिला करीब एक घंटे तक गड्ढे के अंदर रही। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पंद्रह दिन में कार्रवाई का आश्वासन देकर महिला को समाधि से बाहर निकलवाया।
आरोप है कि न्यू दक्षिणी बाईपास के किनारे स्थित गांव नगला कारे में सरकारी चक रोड पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है। इसे मुक्त कराने के लिए बुधवार को समाजसेविका सावित्री चाहर चक रोड के किनारे गड्डा खोदकर समाधि के लिए घुस गईं। सावित्री चाहर की शिकायत है कि वह दो साल से लगातार चकरोड को मुक्त कराने के लिए तहसील सदर के चक्कर लगा रही हैं, परंतु चक रोड मुक्त नहीं हुआ। यह चक रोड पर श्मशान भूमि तक जाता है। कब्जे के कारण अब लोगों को दूसरे रास्ते से जाना पड़ता है।
प्रशासन को जैसे ही समाधि की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। मौके पर थाना मालपुरा के फोर्स के साथ नायब तहसीलदार शुभ्रा अवस्थी पहुंची और सभी को समझाया। पंद्रह दिन में कार्रवाई के आश्वासन पर समाज सेविका का गड्ढे से बाहर निकलीं।
समाज सेविका सावित्री चाहर एवं मिथिलेश का कहना है कि अगर पंद्रह दिन में सरकारी चक रोड को मुक्त नहीं कराया गया तो एक बार फिर सावित्री चाहर, मिथिलेश, गीता देवी, कमलेश देवी, चारों महिलाएं एक साथ समाधि लेंगी।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments