सिकंदरा के बाईंपुर में चल रहा था भ्रूण लिंग परीक्षण, पांच गिरफ्तार
आगरा, 09 अगस्त। थाना सिकंदरा क्षेत्र के बाईंपुर के एक मकान से एसओजी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रूण परीक्षण करने वाले गिरोह को पकड़ा। यहां से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा मोटी रकम लेकर बताया जाता था कि गर्भ का लिंग परीक्षण किया जाता था।
स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि बाईंपुर के एक मकान में भ्रूण परीक्षण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने एसओजी के साथ छापा मारा। यहां से मकान मालिक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को पकड़कर थाने ले जाया गया, जहां आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments