ट्रेन के नीचे आया नशेबाज युवक, मरते-मरते बचा, लोको पायलट ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक
आगरा, 09 अगस्त। तहसील शमशाबाद के अंतर्गत अजब नजारा देखने को मिला। यहां इटावा रेलवे ट्रैक पर नशेबाज युवक हाथ में शराब का क्वार्टर लेकर लड़खड़ाते हुए रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और ट्रैक पर ही लेट गया। इस बीच वहां से पैसेंजर ट्रेन गुजरी। लोको पायलट ने देखा तो इमरजेंसी ब्रेक मारकर ट्रेन रोक दी। तब तक युवक ट्रेन के नीचे आ गया था। लोको पायलट ने उतर कर देखा तो युवक जीवित था। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
युवक को बमुश्किल ट्रेन के नीचे से निकाला गया। वो शराब के नशे में धुत था। हालांकि उसके कुछ चोटें जरूर लगीं, लेकिन वह खतरे से बाहर बताया गया है।
बताया गया है कि युवक नशे का आदी है। रेलवे ट्रैक पर भी उसके पास में शराब की बोतल पड़ी मिली। इस दौरान करीब आधे घंटे तक ट्रेन खड़ी रही।
________________________________________

Post a Comment
0 Comments