जीआरपी ने बरामद किए 94 लाख के मोबाइल फोन, ओनर्स को लौटाए

आगरा, 09 अगस्त। जीआरपी आगरा अनुभाग ने शुक्रवार को उन लोगों के चेहरे पर खुशी लौटा दी, जिनके मोबाइल फोन गुम हो गए थे। कई महीनों बाद मोबाइल फोन वापस पाकर यह सभी लोग काफी उत्साहित नजर आए।
उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगरा अनुभाग में खोए और चोरी हुए मोबाइल को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। फरवरी से जुलाई के बीच 470 मोबाइल फोनों की बरामदगी की गयी। बरामद किये गये मोबाइल फोनों में अधिकांश सैमसंग, वनप्लस, ओपो, वीवो आदि के हैं। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग चौरानबे लाख रुपये है। 
                                        
यूपी तथा अन्य प्रदेशों से बुलाये गये मोबाइल स्वामियों को उनके मोबाइल एसपी रेलवे आगरा विपुल कुमार श्रीवास्तव ने सुपुर्द किये। अपने-अपने मोबाइल फोन  पाकर सभी मोबाइल स्वामियों ने पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा व सर्विलान्स टीम तथा समस्त जीआरपी टीम को धन्यवाद दिया।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments