विनेश फोगाट मामले की जांच को लेकर कांग्रेस का ज्ञापन

आगरा, 08 अगस्त। पेरिस ओलिंपिक में पहलवान विनेश फोगाट को फाइनल से पहले ओवरवेट में अयोग्य घोषित किए जाने पर साजिश की आशंका जताते हुए गुरुवार को शहर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। महानगर अध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट पहुंच कर पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा गया कि विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में पूर्व विजेता को पटखनी दी। फाइनल में उनकी भिड़ंत से पहले केवल 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर उन्हें अयोग्य करार दिया। सवाल उठता है कि आखिर विनेश के साथ गया स्टाफ, उनके डायटीशियन क्या कर रहे थे। इस मामले में विदेश मंत्री व ओलिपिंक संघ व कुश्ती संघ के पदाधिकारियों ने दखल क्यों नहीं दिया। निचले स्तर की राजनीति के तहत ये साजिश रची गई है। इसमें कहीं न कहीं साजिश नजर आती है। इस पूरे मामले व विनेश के साथ गए स्टाफ की भूमिका की जांच की मांग के लिए ही डीएम के माध्यम से ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में कहा गया कि देश की चैंपियन बेटी ने एक दिन में तीन मैच जीतती है और फिर उसे एकदम फाइनल से बाहर कर दिया जाता है। यह बहुत ही गंभीर है इसकी उच्च स्तरीय जांच हो। इस षड्यंत्र के पीछे कौन है उसको सजा दी जाए।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments