जेल में बंद साथी की जमानत के लिए की चोरी, दो पकड़े गए
आगरा, 08 अगस्त। तीन दोस्तों द्वारा जेल में बंद अपने साथी की जमानत के लिए एक घर में चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। ये चोरी ट्रांस यमुना क्षेत्र के मकान में की गईं। पुलिस ने दो चोरों को सिकंदरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया। तीसरा साथी अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
थाना ट्रांस यमुना में चोरों ने विगत 19 जुलाई को एक घर का ताला तोड़कर सामान की चोरी की थी। पुलिस ने एक सूचना पर गुरुवार को जीशान और रवि नामक दो चोरों को सिकंदरा क्षेत्र में ईंट की मंडी के पास से गिरफ्तार कर लिया। नदीम नामक तीसरा साथी अभी फरार है।
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि नदीम ने अपने साथियों को जानकारी दी थी कि सब्जी मंडी नरायच में एक घर में ताला लगा हुआ है। तीनों ने घर का ताला तोड़कर चोरी का प्लान बनाया। चोरी के सामान को बेचकर जो पैसे मिले, उसे मस्ती में खर्च किए। चोरी के पैसों से ही रवि के भाई की जमानत कराई। बाकी सामान कांशीराम आवास कॉलोनी के एक खंडहर में दबा दिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर खंडहर में दबाए सामान को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। जीशान और रवि सिकंदरा के रुनकता के रहने वाले हैं। दोनों के पास से सोने का टूटा हार, चूड़ी, अगूंठी, लॉकेट और चांदी के बिछुए बरामद किए गए।
Post a Comment
0 Comments