शहीद नगर में झगड़ते दो युवक नहर में गिरे, एक की मौत
आगरा, 08 अगस्त। थाना सदर क्षेत्र के शहीद नगर में गुरुवार सुबह करीब नौ बजे दो युवक आपस में झगड़ते हुए ताज माइनर नहर में गिर गए और उनमें से एक युवक की दलदल में फंसने से मौत हो गई। दूसरा युवक निकलकर मौके से भाग गया। घटना का पता लगते ही क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जुट गई।
लोगों ने दलदल में फंसे युवक को बाहर निकाला। तब तक उसकी सांस रुक चुकी थी। मृतक युवक की पहचान शहीद नगर निवासी शाहरुख के रूप में हुई। सूचना मिलते ही एसीपी सदर सुकन्या शर्मा और थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शहीद नगर स्थित ताज माइनर नहर रोहता वाली नहर से निकलकर राजपुर शहीद नगर होते हुए सर्किट हाउस जाती है। जब यह नहर बनी थी, तब यहां आबादी नहीं थी। परंतु आज यहां घनी आबादी हो गई है, जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं।
क्षेत्रीय पार्षद धर्मवीर सिंह लोधी का कहना है कि कई लोगों की जान इस नहर में गिरने से जा चुकी है क्योंकि बरसात के समय नहर और सड़क पर पानी लबालब भरा रहता है। लोगों को यह जानकारी नहीं रहती कि वे सड़क पर चल रहे हैं या नहर में। लोधी ने प्रशासन से नहर में पाइप डलवाकर बंद कराने या पूरी नहर को कवर कराने की मांग की है।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments