यूनीकॉप्स ने उद्यमियों को सुझाए तकनीकी अपनाने के रास्ते
आगरा, 10 अगस्त। प्रौद्योगिकी समाधान में अग्रणी कंपनी यूनीकॉप्स के सहयोग से हॉलिडे इन में उन्नत बिजनेस टेक इवेंट का आयोजन किया गया। "आगरा में व्यापार में सफलता की शुरुआत: यूनीकॉप्स द्वारा संचालित प्रौद्योगिकी के साथ" थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में बताया गया कि किस तरह यूनीकॉप्स के माध्यम से व्यवसायों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकते हैं।
यूनीकॉप्स के निदेशक बृजेश भाटिया और मार्केटिंग प्रमुख प्रशांत अग्रवाल, नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष अतुल गुप्ता, उद्यमी रजत अस्थाना, राघव भगत ने उद्यमियों को संबोधित किया।
कार्यक्रम में शहर के प्रसिद्ध जूते, फाउंड्री, इंजीनियरिंग, सरसों के तेल, कालीन और गलीचा, हस्तशिल्प उद्योग पर विशेष ध्यान देते हुए, यूनीकॉप्स ने इन व्यवसायों के लिए वैश्विक महत्वाकांक्षाओं की ओर जाने वाले मार्ग को उजागर किया और दिखाया कि वे उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रौद्योगिकी भागीदार कैसे बन सकते हैं।
नेशनल चैम्बर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा कि यूनीकॉप्स आईटी आधुनिकीकरण को आगे बढ़ाने और व्यवसायों को उनके वैश्विक सपनों को प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाने में सबसे आगे है।
कार्यक्रम में चैम्बर उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, चंद्र मोहन सचदेवा, नारायण बहरानी, एस .के. प्रधान, तरुण गर्ग, गोपाल गुप्ता, जितेंद्र सिंह, रितिक अग्रवाल, गोपाल मंडल, नितिन गुप्ता, विजय शर्मा, उमेश शर्मा, मुकेश शाक्य, अजय कुमार जैन, अनुभव गर्ग, अनुभव गर्ग, अंश लुथरा आदि उपस्थित थे।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments