Agra News: खबरें आगरा की...

_______________________________________
टोरंट की लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से आवास विकास कालोनी में धमाका
आगरा, 10 अगस्त। बारिश के चलते टोरंट पावर की भूमिगत लाइन में शार्ट सर्किट होने से जगदीशपुरा की आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर चार में विगत दिवस धमाका हो गया। तेज आवाज के साथ एक दर्जन घरों की बिजली चली गई। 
आवास विकास सेक्टर चार निवासी हेमंत ने बताया कि आठ अगस्त की सुबह 6:23 बजे बारिश के कारण मिट्टी काफी गीली हो गई थी। टोरंट के बिजली के बाक्स के पास ही भूमिगत लाइन में अचानक शार्ट सर्किट हुआ और तेज धमाका हुआ। शार्ट सर्किट की जानकारी होने पर टोरंट पावर को जानकारी दी गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई है, जिसका वीडियो शनिवार को प्रसारित हुआ।
_______________________________________
आगरा कॉलेज स्नातक कक्षाओं में 33% सीट वृद्धि, 22 तक कर सकेंगे विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन
आगरा, 10 अगस्त। आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला के अनुसार डा भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2024-25 के लिए स्नातक कक्षाओं में निर्धारित सीट के सापेक्ष 33% सीट वृद्धि कर दी गई है, जिसका लाभ अब तक प्रवेश से वंचित रह गए छात्र-छात्राओं को मिलेगा। इसके लिए विद्यार्थी महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। 
उन्होंने बताया कि स्नातक कक्षाओं में आवेदन करने हेतु कॉलेज की वेबसाइट खोल दी गई है, जो 22 अगस्त तक खुली रहेगी। अतः ऐसे विद्यार्थी जो अब तक अपना पंजीयन नहीं करा सके हैं वे 22 अगस्त से पहले अपना पंजीयन करा लें। उसके बाद कॉलेज की वेबसाइट बंद कर दी जाएगी। दिनांक 24 अगस्त को सभी पाठ्यक्रमों की मेरिट सूची घोषित कर दी जाएगी। जिन पाठ्यक्रमों में सीट वृद्धि हुई है उनमें बीएससी बायो वर्ग एवं गणित वर्ग, बीकॉम, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीबीए एवं बीसीए हैं।
_______________________________________
विकलांगों के लिए कृत्रिम अंग केंद्र का शुभारंभ 
आगरा, 10 अगस्त। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर और आगरा विकास मंच के संयुक्त प्रयास से विकलांगों के लिए कृत्रिम अंग प्रतिदिन निःशुल्क केंद्र, फिजियोथेरेपी सेंटर और तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र का जयपुर हाउस में शुभारंभ हो गया है। 
केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, यूपी के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, उद्यमी पूरन डावर, समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व आईएफएस सतीश मेहता, मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने केंद्र का शुभारंभ किया। 
117, जयपुर हाउस में शुरू हुए केंद्र में जयपुर फुट बनाने का काम शुरू हो गया है। समिति का पश्चिमी उत्तर प्रदेश का पहला केंद्र है। मोबाइल वैन भी शुरू की जाएगी, जो दिव्यांग के घर जाकर जयपुर फुट बनाएगी। इसके साथ ही अब दिव्यांगों को जयपुर जाने की जरूरत नहीं रह गई है। पहले दिन ही जो दिव्यांग गोदी में आए थे, वे अपने पैरों पर चलकर गए।
_______________________________________
क्रिकेट अंडर 15 बालिका वर्ग का ट्रायल 12 अगस्त को
आगरा, 10 अगस्त। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन की सूचनानुसार अंडर 15 बालिका वर्ग का जिला स्तर पर ट्रायल 12 अगस्त को स्स्टार नेक्स्ट क्रिकेट अकेडमी के मैदान पर दोपहर तीन बजे से रखा गया है, जिन बालिकाओं ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का रजिस्ट्रेशन किया है, वह 12 अगस्त को स्टार नेक्स्ट क्रिकेट अकेडमी पर गायत्री यादव से संपर्क करें। अपने साथ रजिस्ट्रेशन स्लिप जरूर साथ लायें।
_______________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments