सदर के घर में महिला मृत मिली, नमक की मंडी के गोदाम में युवक का शव लटका मिला
थाना सदर क्षेत्र के सौदागर लाइन में बंद मकान में बुधवार सुबह वृद्धा का शव मिला। डाली उर्फ अनीता नामक वृद्धा करीब 10 वर्ष से पति से अलग रह रही थीं।निकट में ही उनकी ससुराल वाले रहते हैं। कई दिन से अनीता घर के बाहर नहीं निकली थीं। इसलिए ससुराल वाले उनका हाल जानने सुबह घर पहुंचे तो उन्हें कमरे में मृत पाया। ससुराल वालों ने पुलिस को बताया कि अनीता मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं। उनका उपचार चल रहा था। उनकी मौत कब हुई। इसकी जांच की जा रही है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।
एसीपी कोतवाली ने मीडिया को बताया कि बताया कि नमक की मंडी में पहली मंजिल पर गोदाम है। दोपहर में एक अन्य कर्मचारी ऊपर गया तो पता चला कि दुकान पर काम करने वाले युवक आकिब का शव फंदे पर लटका हुआ है। युवक ने शोर मचाया और नीचे आकर जानकारी दी। शोरूम मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार, शव देखकर लग रहा है कि युवक ने एक या दो दिन पहले सुसाइड किया है। मृतक घटिया आजम खां का रहने वाला है। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments