केरल ने जीता राष्ट्रीय रस्साकशी प्रतियोगिता का ओवरऑल खिताब
आगरा, 08 अगस्त। केरल ने यहां मध्य रेलवे ग्राउंड आगरा कैंट पर खेली गई राष्ट्रीय रस्साकसी के बालक और बालिका दोनों वर्गों के ओवरऑल खिताब जीत लिए। दिल्ली के खिलाड़ी दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा। मेजबान उत्तर प्रदेश ने चौथा स्थान प्राप्त किया।
केरल ने विभिन्न आयु और भार वर्ग में सर्वाधिक खिताब जीते। प्रतियोगिता के समापन पर गुरुवार की सायंकाल मदन मोहन (जनरल सेक्रेटरी राष्ट्रीय रस्सा कशी संघ), दिलीप (एनआरआई प्रेसिडेंट), ओमवीर (प्रेसिडेंट उत्तर प्रदेश रस्साकशी संघ), आबू बाकर (केरल कन्वीनर), त्रिलोक सिंह राणा (प्रेसिडेंट जिला रस्साकसी संघ), डॉ हरि सिंह यादव (प्रेसिडेंट जिला ओलंपिक संघ), रिनेश मित्तल (संयुक्त सचिव जिला बास्केटबॉल संघ आगरा), एन के चक्रवर्ती (जनरल सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश रस्साकसी संघ), किशन सिंह चाहर, अर्जुन सिंह द्वारा विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया।
समापन समारोह पर संजय कुमार ,यासमीन अंजुम, संदीप बघेल, दीपक मिस्त्री, आर्यन चौरसिया, प्रशांत बघेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन आगरा रस्साकसी संघ के सचिव पवन सिंह के द्वारा किया गया।
_________________________________________

Post a Comment
0 Comments