शास्त्रीपुरम में बंद घर पर चोरों ने किया हाथ साफ, तीन लाख की चोरी
आगरा, 23 अगस्त। थाना सिकंदरा क्षेत्र की शास्त्रीपुरम कालोनी में प्राक्षी टॉवर पुलिस चौकी से चंद कदम दूर चोरों ने बंद घर के ताले तोड़कर करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली।
प्राक्षी टावर पुलिस चौकी और सेंट थॉमस स्कूल के पास रहने वाले राजकुमार सारस्वत ने बताया कि गुरुवार को मथुरा में उनके परिवार में किसी का निधन हो गया था। वे परिवार के साथ वहां गए थे। घर पर ताला लटका था।
शुक्रवार सुबह उनके पड़ोसी का फोन आया कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं।
वे वहां से तत्काल वापस चल पड़े। घर आए तो देखा कि मेन गेट के ताले को किसी भारी वस्तु से तोड़ा गया था, अंदर अलमारी खुली हुई थी। अलमारी में रखे जेवरात और कैश को चोर ले गए। बाकी सामान फैला पड़ा था। राजकुमार सारस्वत ने थाने में तहरीर दे दी है।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments