आगरा में पहले ही दिन 8322 ने छोड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा, शाहगंज में पकड़ा गया फर्जी अभ्यर्थी
आगरा, 23 अगस्त। उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के पहले दिन जिले में 27 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई। दोनों पालियों में 8322 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान शाहगंज के साकेत विद्यापीठ इंटरमीडिएट कॉलेज से पहली पाली में एक फर्जी अभ्यर्थी को भी ए आई की मदद से गिरफ्तार किया गया।
पहली पाली में 11,760 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी, जिसमें 7450 अभ्यर्थी शामिल हुए, 4310 ने परीक्षा नहीं दी। दूसरी पाली में 4012 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी, 7748 ने परीक्षा दी। जिले में कुल 23,520 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी लेकिन इनमें से 15,198 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी।
पुलिस द्वारा पकड़े गए फर्जी अभ्यर्थी का नाम विवेक उर्फ विमल है। वह गांव विधिपुरा सादाबाद हाथरस का निवासी है। विवेक ने वर्ष 2018 में भी पुलिस भर्ती परीक्षा दी थी।
परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे गए। अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार पहले से ज्यादा कठिन पेपर था।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments