भूमि पूजन और हवन के साथ महालक्ष्मी मंदिर में पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव शुरू

आगरा, 23 अगस्त। बल्केश्वर स्थित श्रीमहालक्ष्मी मंदिर में श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा आयोजित पांच दिवसीय 16 वें जन्माष्टमी महोत्सव एवं छप्पन भाेग आयोजन का शुभारंभ वैदिक हवन के साथ हुआ। 1100 अहुतियों के साथ मां लक्ष्मी से आयोजन सफल होने की कामना की गयी। हवन की पूर्णता पर मंदिर ट्रस्टी राम माेहन कपूर और सतीश गोपाल कपूर ने श्रीमहालक्ष्मी की आरती की।
अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को मंदिर परिसर में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में जिलेभर से करीब 200 प्रतिभागी 500 से अधिक महिलाओं के मेहंदी लगाएंगी। पुरुष सदस्य भी बालिकाओं से श्याम नाम की मेहंदी लगवाएंगे। 
महामंत्री अशाेक सिंघल ने बताया कि 25 अगस्त को निशान यात्रा श्रीमहालक्ष्मी मंदिर से जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर के लिए जाएगी। इसमें 2100 से अधिक निशान शामिल किये जाएंगे। शाम को राधा नगर बल्केश्वर से श्रीमहालक्ष्मी मंदिर तक  पोशाक यात्रा निकलेगी।
भूमि पूजन के अवसर पर एडवोकेट विशाल बिंदल, वरिष्ठ संरक्षक आदर्श नंदन गुप्त, मनोज जैन, अविनाश राणा, दिलीप बंसल, संजीव अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, रोहित गोयल, विनोद राठौड़, अमित गुप्ता, अमित अग्रवाल, रीतेश गुप्ता, नीरज वर्मा, दीपक ढल, आशीष सक्सेना, कौशल बंसल, अजय अग्रवाल, आशीष गोयल, पवन जैन, भोलानाथ अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अजय गुप्ता, सुमित अग्रवाल, मुनेश सिंघल, राजेश चावला, सियाराम पवन कुमार, निर्भय मित्तल, अखिलेश अग्रवाल, हेमंत मोहता, हरीओम बाबा, चिराग बंसल, गौरव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। 
__________
नामनेर जन्माष्टमी महोत्सव 26 से
आगरा, 23 अगस्त। नामनेर में होने वाले श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह समिति के संयोजक ब्रजेश पंडित के अनुसार 26 अगस्त से 47वां नामनेर जन्माष्टमी महोत्सव तीन दिन चलेगा। नामनेर बाजार में आकर्षक विद्युत सजावट की जाएगी। मंच सजाकर विभिन्न धार्मिक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। कन्हैय्या की छटी पूजी जाएगी। व्यवस्थाएं पंकज पंडित, राजेश अग्रवाल "बॉबी", मोंटी भाई, दीप बघेल, रघु पंडित, अनूप वर्मा, पठान भाई, हनी जेठवानी, विमल प्रजापति, धर्मदास, नंदू भाई, नोवो पात्रा, डॉ.गुलशन, सचिन अग्रवाल, भगवान दास भल्ला, वरुण सिंघल, सत्य प्रकाश अग्रवाल द्वारा संभाली जायेंगी।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments