चोरों ने बना ली चार फीट लंबी सुरंग, फर्श न तोड़ पाने से पूरे नहीं हुए मंसूबे

आगरा, 11 अगस्त। थाना एत्मादुद्दौला के अंतर्गत प्रकाशनगर में एक घर में घुसने के लिए चोरों द्वारा सुरंग बनाए जाने का मामला सामने आया है। चोरों ने सुरंग तो बना ली, लेकिन घर का फर्श नहीं तोड़ पाए। घटना की जानकारी घरवालों को अगले दिन हुई। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने सात दिन तक चक्कर कटाने के बाद रिपोर्ट दर्ज की।
कपूरी वाटिका, प्रकाश नगर के निवासी पीड़ित अशोक सिंह ने बताया कि घटना चार अगस्त की रात्रि की है। सीसीटीवी में घर के सामने का घटनाक्रम कैद हो गया। मकान के पीछे खाली प्लाट है। उसमें से सुरंग बनाई गई थी। रात करीब दो बजे चार बदमाश आए। दो बदमाशों ने मुख्य दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया। पास ही खड़े होकर रेकी करते रहे। दो बदमाश मकान के पिछले हिस्से में गए। चोरों ने मिट्टी खोदकर करीब चार फीट लंबी सुरंग बना ली। चोर उनके मकान के ठीक नीचे तक आ गए। फर्श में पत्थर लगा है। वे उसे नहीं काट पाए।
दो बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए। सीसीटीवी में कैद दो लोगों को पीड़ित ने पहचान लिया। 
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने घटना का मुकदमा कई दिन बाद लिखा। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दिए और सुरंग भी दिखाई थी। इसके बाद भी सात दिन तक उन्हें टहलाया जाता रहा। उसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
_______________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments