संजय प्लेस कॉसमॉस मॉल की पार्किंग में कार के नीचे आने से गई डेढ़ वर्षीया बालिका की जान
आगरा, 11 अगस्त। संजय प्लेस स्थित कॉसमॉस मॉल की पार्किंग में एक कार ने डेढ़ साल की बच्ची की जान ले ली। यह हादसा विगत छह अगस्त की रात्रि का है। परिजन गहरे सदमे में थे। इस कारण तुरंत मुकदमा दर्ज नहीं कराया। पोस्टमार्टम भी नहीं कराया जा सका। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। अब परिजनों ने रिकार्डिंग में दर्दनाक हादसा देखने के बाद मुकदमा दर्ज कराया है।
ताजगंज के गुम्मट क्षेत्र के रहने वाले उदयवीर सिंह सेवानिवृत्त दरोगा हैं। उनके पुत्र जयदीप पेटीएम कंपनी में मैनेजर हैं। जयदीप अपनी पत्नी शिवानी के साथ विगत छह अगस्त की शाम को कॉसमॉस मॉल में खरीदारी करने गए थे। उनके साथ दस साल का बेटा कृष्णा और डेढ़ साल की बेटी रुद्रिका भी थी।
रात करीब 10 बजे मॉल के बेसमेंट में बनी पार्किंग में पति-पत्नी सामान को अपनी कार में रखने की तैयारी कर रहे थे। दोनों बच्चे पास ही खड़े थे। तभी बच्ची खाली स्थान की ओर बढ़ गई, वहां से एक कार आगे-पीछे कर रहे चालक को संभवतः यह बच्ची दिखाई नहीं दी और उसकी कार का पहिया बच्ची के ऊपर चढ़ गया। यह देखकर बच्ची के मम्मी-पापा की चीख निकल गई। कार को रोक लिया गया। कार चालक ने जयदीप और रुद्रिका को कार में बिठाया और इलाज कराने के लिए लोटस हॉस्पिटल ले गया। जयदीप पत्नी के साथ हॉस्पिटल में रुद्रिका को दिखाने ले गए, इसी दौरान कार चालक वहां से भाग गया। जयदीप रुद्रिका को कई हॉस्पिटल में ले गए, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
बेटी की मौत से पूरा परिवार सदमे में था। विगत दिवस परिजनों ने कॉसमॉस मॉल का छह अगस्त की रात का वीडियो निकलवाया। वीडियो में कार चालक रुद्रिका पर कार चढ़ाते हुए दिखाई दे रहा है, इस मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
थाना हरिपर्वत के प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह का कहना है कि नंबर के आधार पर कार चालक की तलाश की जा रही है। पहचान होने पर कार्रवाई की जाएगी।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments