आगरा में हरियाली तीजोत्सव की धूम जारी

भार्गव महिला सभा ने मनाया तीजोत्सव 
आगरा, 11 अगस्त। शहर में तीजोत्सव की धूम जारी है। भार्गव महिला सभा का सहजोबाई का 71वां दिवस एवं तीजोत्सव पर्व रविवार को होटल भावना क्लार्क इन में अल्पा भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी पूर्व अध्यक्षों का सम्मान किया गया। तीजोत्सव में तीज रानी नेहा, महारानी रितु व राजमाता नूतन चुनी गईं।
सचिव संगीता द्वारा गत माह की रिपोर्ट की पुष्टि कराई गई मंच संचालन करते हुए पूजा ने सहजोबाई व तीजों के पर्व पर प्रकाश डाला। समयबद्धता का पुरस्कार रेनू और प्रीति को दिया गया।
कार्यक्रम में पूजा अभिनव भार्गव, रजनी, अलका, राजश्री, निधि, अनामिका, दीप्ति, रितु, पूजा, रानी, अंशु, मीनू, बृजेश, रोली, स्वाति, नूतन, समता, दिव्या, रेनू, एकता, रुचि, पायल, अनीता, महिमा, निकिता, राखी, आरती, राधा आदि का सहयोग रहा।
_____________________________________
शीतला धाम कालोनी में मनाई गई हरियाली तीज
आगरा, 11 अगस्त। शीतला धाम कालोनी में हरियाली तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। मिस हरियाली तीज गीता सैनी तथा हरी-भरी क्वीन निधि बंसल रहीं।
 मुख्य अतिथि रीमा अरोड़ा और नीति सेठी थी। संचालन तमन्ना डंग द्वारा किया गया। गार्गी, सर्वेश, पूनम, आकांक्षा, डॉली, संगीता, अंशुल, प्रिया, आभा, बबली आदि मौजूद रहीं। 
_____________________________________
रेखा मित्तल बनी तीज क्वीन
आगरा, 11 अगस्त। अग्रवाल संगठन रामबाग द्वारा तीज उत्सव का आयोजन किया गया। वॉटर वर्क्स स्थित अतिथि वन में आयोजित तीजोत्सव में सभी को उपहार स्वरूप पौधे प्रदान किए गए। तीज क्वीन रेखा मित्तल बनी।
इस अवसर पर रामबाग में आयोजित होने वाली महाराजा अग्रसेन जयन्ती के लिए चुने गए महाराजा अग्रसेन व महारानी माधवी के स्वरूप लाजपत अग्रवाल व निर्मला देवी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक ज्हानवी सिंघल, कोमल, नेहा, सुमन, रेखा, बबिता, कृष्णा, गीता, शिल्पा, प्रीति, नीलम आदि उपस्थित रहीं।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments