हिंदू महासभा की कलश यात्रा को पुलिस ने रोका, शिव मंदिर में कराया जलाभिषेक

आगरा, 12 अगस्त। ताजमहल को शिव मंदिर तेजो महालय बताने वाली हिंदू महासभा के नेतृत्व में सोमवार को महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। महासभा ने तेजो महालय में जलाभिषेक करने का ऐलान किया था। सुबह नौ बजे ताजगंज में नगला महादेव कैलाश टाकीज से शुरू हुई इस यात्रा को कुछ ही दूरी पर पुलिस ने रोक दिया और क्षेत्र के शिव मंदिर में जलाभिषेक करा यात्रा को संपन्न करा दिया।
हिंदू महासभा की महिला मोर्चा की अध्यक्ष मीरा राठौर के निवास से शुरू हुई इस यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश रखकर निकलीं, उसी समय महिला पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस बल वहां पहुंच गया और उन्हें ताजमहल की ओर जाने वाले मार्ग पर बढ़ने से रोक दिया।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष मीना दिवाकर एवं युवा प्रदेश प्रभारी बृजेश भदौरिया ने कहा कि महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीरा राठौर को मानसिक रूप से कमजोर बताने वाला वक्तव्य भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने वापस नहीं लिया तो महासभा चुप नहीं बैठेगी।
इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट, गोपाल सिंह चाहर, पूनम राठौर, शांति राठौर, सौरभ शर्मा, राधेश्याम दास, जितेंद्र कुशवाहा, बाबू भाई, दिनेश कुशवाहा, आयुष तोमर, मनीष बघेल, राहुल बघेल आदि उपस्थित थे।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments