Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 12 अगस्त। शाहगंज में प्रस्तावित जनकपुरी महोत्सव के लिए सोमवार को आयोजन समिति ने राजा जनक की घोषणा की। सर्राफा व्यवसाय से जुड़े स्वर्णकार प्रमोद वर्मा को राजा जनक बनाया जायेगा और उनकी पत्नी मंजू वर्मा रानी सुनयना बनेंगी। प्रमोद वर्मा शाहगंज को इंदिरा पुरी कालोनी के निवासी हैं।
आयोजन समिति मंगलवार को अध्यक्ष की भी घोषणा कर देगी। यह नाम भी तय हो चुका है। वैश्य समाज से जुड़े व्यक्ति को यह जिम्मेदारी देने की तैयारी है।
जनकपुरी केंद्रीय कार्यालय में सोमवार को हुई बैठक में अशोक कुलश्रेठ, राहुल चतुर्वेदी, डॉ. सुनील शर्मा, गौरव राजावत, कुमुद वर्मा, हेमंत भोजवानी, पुष्पेन्द्र त्रिवेदी, मुनेन्द्र आदि मौजूद रहे।
__________________________________________
आगरा, 12 अगस्त। बांग्लादेश में हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचारों के खिलाफ सोमवार को दूसरे दिन भी संजय प्लेस स्थित स्पीड कलर लैब के बाहर बड़ी संख्या में लोगों ने धरना दिया।
बारिश के मौसम में बड़ी संख्या में पोस्टर और बैनर लेकर महिलाएं और पुरुष धरना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान कहा गया कि बांग्लादेश के बताए जा रहे वीडियो और फोटो देख कर लोगों में आक्रोश है। सरकार से मांग की गई कि हिंदुओं और धार्मिक स्थलों की रक्षा की जाए।
__________________________________________
आगरा, 12 अगस्त। संस्कार भारती, कला साधिका समिति समृद्धि पश्चिम प्रताप द्वारा हरियाली तीज महोत्सव बुर्जी वाला मन्दिर, प्रतापनगर आयोजित की गया। प्रथम वर्ग में तीज क्वीन समीक्षा और रनर अप मोनिका अग्रवाल रहीं। द्वितीय वर्ग में तीज क्वीन पूनम शर्मा और रनर अप सुधा अग्रवाल रहीं।
उद्घाटन मुख्य अतिथि संगीता मुद्गल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा मल्हार गीत गाए गए, झूले झूलाए गए, सखियों ने नृत्य किया। तीज क्वीन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में संगीता मुदगल, कीर्ति शर्मा, वर्षा जैन रही। संचालन डा अंशु अग्रवाल द्वारा किया गया। अनिता भार्गव, बबिता पाठक नीता गर्ग, मीना अग्रवाल, सुनीता पाठक, रेनू अग्रवाल, मनप्रीत कौर, मीरा अग्रवाल, कुमकुम गर्ग, कुसुम अग्रवाल, वीणा अग्रवाल, अनीता मित्तल, राजीव द्वेवेदी, नंद नंदन गर्ग, ओम स्वरूप गर्ग, आशीष अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल उपस्थित रहे।
__________________________________________
आगरा, 12 अगस्त। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि होंगे। यह जानकारी चैंबर द्वारा जारी विज्ञप्ति में दी गई।
विज्ञप्ति में कहा गया कि चैंबर का एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय शेखावत से मिला और उन्हें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। केंद्रीय मंत्री ने निमंत्रण को स्वीकार करते हुए सितम्बर माह में आगरा आने का आश्वासन दिया। इस दौरान आगरा में पर्यटन को बढ़ावा देने के सुझाव भी दिए गए। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अतुल गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, पूर्व अध्यक्ष श्रीकिशन गोयल सम्मिलित थे।
__________________________________________
जिला वेटलिफ्टिंग टीम का चयन 16 को
आगरा, 12 अगस्त। जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव हरदीप सिंह हीरा ने कहा है कि अगले माह सितंबर में मोदीनगर में होने वाली उत्तर प्रदेश वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए जिला टीम का चयन 16 अगस्त को सायं चार बजे से किया जाएगा।
खिलाड़ियों की उम्र इस प्रकार रहेगी-
सब जूनियर ( यूथ बालक एवं बालिका)
1 जनवरी 2007 से 31 दिसंबर 2011
जूनियर बालक एवं बालिका
1 जनवरी 2004 से 31 दिसंबर 2009 तक
सीनियर पुरुष महिला
31 दिसंबर 2009 से पहले वाले खिलाड़ी भी भाग ले सकते हैं। ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी उत्तर प्रदेश वेटलिफ्टिंग संघ द्वारा जारी आई कार्ड या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की स्लिप लेकर आएं।
__________________________________________
आगरा, 12 अगस्त। प्रदेश के वित्त एवम संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को पत्र लिख कर फुटवियर पर जीएसटी की दरें 12 प्रतिशत से घटा कर पांच प्रतिशत करने और बीआईएस हटाने का अनुरोध किया है।
खन्ना ने यह अनुरोध आगरा शू फैक्टर्स फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल के निवेदन पर किया। उन्होंने पत्र में लिखा कि फेडरेशन के अध्यक्ष विजय सामा के साथ लगभग एक दर्जन से अधिक जूता निर्माताओं ने उन्हें इस निवेदन का पत्र दिया। जूता निर्माताओं का कहना है कि बीआईएस से जूते के छोटे व्यापारी को बहुत बड़े पैमाने पर इससे नुकसान हुआ तथा काफी कारखाने बन्द भी हो गये। बहुतों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है। उनकी मांग थी कि छोटे व्यापारी के हक में इस पर पुनर्विचार करते हुए इसको वापस लिया जाये।
खन्ना ने पत्र में लिखा कि इनके अतिरिक्त भी जूता निर्माताओं के कई संगठन मुझसे व्यक्तिगत रूप से मिले हैं, जिन्होंने यह आश्वस्त किया कि जब जीएसटी पांच प्रतिशत लगता था, तब बहुत बड़े पैमाने पर कर का भुगतान होता था लेकिन जीएसटी की दर 12 प्रतिशत होने से व्यापार में काफी गिरावट भी आई और कर चोरी भी ज्यादा होने लगी। यदि जीएसटी की दर 05 प्रतिशत कर दिया जाये, तो सरकार के राजस्व में काफी वृद्धि होगी।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments