बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के विरोध में प्रदर्शन, शांति मार्च
आगरा,11अगस्त। हिन्दू चेतना जागृति मंच द्वारा बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे भीषण हमलों के विरोध में रविवार को संजय पैलेस पर स्पीड कलर लैब के सामने धरना दिया गया। धरने में 50 से अधिक विद्यालयों के छात्र, अध्यापक तथा प्रधानाचार्यों के साथ ही 12 से अधिक सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने अपने हाथों पर काली पट्टियां बांध रखी थीं। छात्रों ने बांग्लादेश के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
इस मौके पर हिंदू चेतना जागृति मंच के संयोजक विश्वेंद्र सिंह चौहान ने धरने पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में छात्र आंदोलन का षड्यंत्र रचकर वहां हिंदुओं का कत्लेआम करने वाले, ऐतिहासिक हिंदू मंदिरों को जलाने वाले, माता-बहनों के साथ बलात्कार करने वालों को वहां की सरकार तत्काल काबू करे और उन्हें कड़ा दंड दे। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि हर हालत में बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से निकाल कर बाहर किया जाए।
लघु उद्योग भारती के राकेश गर्ग ने कहा कि बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ भारत सहित पूरी दुनिया के हिंदुओं की संवेदनाएं हैं। सरस्वती शिक्षा परिषद के मंत्री सीए महेंद्र ने कहा कि आप बांग्लादेश के साथ भी भारत सरकार को पाकिस्तान जैसा ही व्यवहार करना चाहिए। भारत सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए।
धरने पर राकेश मंगल, छात्र परिषद के रवि चावला, प्रमोद गोयल, अंत्योदय मंच के विनोद विश्वकर्मा, जितेंद्र वर्मा, सेवा परिषद के श्याम किशोर, ओमप्रकाश, हिंदू मंथन के कृष्ण कांत द्विवेदी, अरविंद मिश्रा, ज्ञानेन्द्र, वरुण कौशिक, राजेश गुप्ता, सुनील चौधरी, मनोज, देवेन्द्र, रविंद्र तिवारी, रुद्राक्ष फाउंडेशन की बबिता पाठक, महिला सेवा मंच की सरला भारद्वाज, रजनी गुप्ता, अंशू शर्मा, रश्मी अग्रवाल, मधुरिमा शर्मा, रुचि जैन, सीमा शुक्ला,उत्तम सिंह, अरविंद तिवारी, सुनील पाठक, मुकेश पाण्डेय, गिर्राज सिंह, मानेन्द्र तिवारी, सार्थक शर्मा, मानवेंद्र बघेल, गर्वित, वैभव सिंह, हरिकेश, आराध्य की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
_________________________________________
आगरा, 11 अगस्त। अर्जुन नगर क्षेत्रवासियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध शांति मार्च अर्जुन नगर तिराहे से खेरिया मोड़ चौराहा होते हुए अर्जुन नगर तिराहे तक निकाला।
शांति मार्च के बाद हिंदूधर्म की रक्षा पर गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें प्रबुद्धजनों ने अपने विचार व्यक्त किए और सभी ने इस कठिन समय में देशवासियों से एकजुट रहने की अपील भी की। तत्पश्चात दो मिनट का मौन रख कर बांग्लादेश हिंसा में मारे गए सभी हिंदुओं की आत्मा की शांति की ईश्वर से प्रार्थना की। शांति मार्च में मुख्य रूप से संजय मगन, हेमेंद्र शर्मा, महेश शर्मा, संदीप परिहार, जय सिंह सरदारा, योगेश त्यागी, अशोक शर्मा, अमित शर्मा, मनीष खेत्रपाल, इंदर पाल, अजय गोस्वामी, अमित लावनिया, प्रमेंद्र शर्मा, मोहित वर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments