ऑटो में सवारियों के गहने और नकदी कर देती थीं पार, ताजगंज पुलिस ने पकड़ी दो महिलाएं, गहने, नकदी बरामद
आगरा, 11 अगस्त। थाना ताजगंज पुलिस ने ऑटो रिक्शा में सवार होकर सवारियों के गहने, पर्स से नकदी आदि चोरी करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। दोनों महिलाओं ने पिछले दिनों बिजलीघर चौराहे से ऑटो रिक्शे में ताजगंज की ओर जा रही महिला के पर्स से जेवर और नकदी चुराना स्वीकार किया।
दोनों महिलाएं इसी तरह की अन्य चोरियों भी कर चुकी हैं। इनमें उनके पतियों का भी सहयोग रहता है।
थाना ताजगंज में विगत दो अगस्त को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह 30 जुलाई को ऑटो रिक्शा से बिजलीघर से अपने घर जा रही थी। रास्ते में कुछ महिलाएं भी ऑटो रिक्शा में बैठ गईं जो कुछ दूरी पर उतर कर चली गईं। पीड़ित महिला जब अपने घर के पास ऑटो रिक्शा से उतरी और किराया देने के लिए अपना पर्स खोला तो वह खाली था, पर्स में रखे सोने के आभूषण और नकद रुपये गायब थे।
मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद से ही पुलिस वारदात के खुलासे में लग गई। मुखबिर की सूचना पर सवारियों के पर्स चोरी करने वाली दो महिलाओं को केशवधाम कालोनी की गली के मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से दो सोने की अंगूठी, एक मंगलसूत्र, 44 हजार रुपये नकद और दो लेडीज पर्स बरामद हुए।
थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि पूछताछ में दोनों महिलाओं ने बिजलीघर चौराहे से ऑटो में बैठी महिला के पर्स से गहने और रुपये चोरी करना स्वीकार किया। महिलाओं ने बताया कि चोरी किए आभूषणों को उनके पतियों ने किसी को बेच दिया। इस काम में उनके पति भी उनका साथ देते हैं।
दोनों पकड़ी गईं महिलाएं शिवानी और वर्षा ( दोनों काल्पनिक नाम) राजीव सिनेमा का पास शाहगंज क्षेत्र की निवासी हैं। उनके पतियों चंदन और जुगल की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments