सरोवर होटल्स और ओम रॉयल ग्रुप ने आगरा में शुरू किया होटल गोल्डन ट्यूलिप

आगरा, 12 अगस्त। सरोवर होटल ग्रुप ने ताजनगरी में एक और लक्जरी होटल की शुरुआत हो गई है। सरोवर होटल्स ने ओम रॉयल ग्रुप के साथ मिलकर होटल गोल्डन ट्यूलिप शुरू किया है। यह होटल फतेहाबाद रोड पर होटल जेपी पैलेस के ठीक सामने स्थित है। सोमवार को होटल की लांचिंग की गई।
सरोवर होटल्स के प्रबंध निदेशक और लौवर होटल्स इंडिया के निदेशक अजय बकाया, ओम रॉयल ग्रुप के निदेशक राजीव अरोड़ा और रिधव अरोड़ा ने बताया कि सरोवर होटल्स का यूपी में 14वां होटल है। इसके अलावा, दोनों समूह मिलकर आगरा में पहले से होटल रॉयल सरोवर पोर्टिको चला रहे हैं। गोल्डन ट्यूलिप में 54 कमरे हैं। साठ सीटों वाला ऑल-डे डाइनिंग रेस्तरां सुमैक हैं। रूफटॉप लाउंज पैनोरा स्विमिंग पूल के किनारे स्थित है। यहां से ताजमहल और शहर का दृश्य देखा जा सकता है। होटल में बड़ी और छोटी पार्टियों और कॉन्फ्रेंस के लिए सौ से लेकर 300 लोगों के लिए भी इंतजाम हैं। 
गोल्डन ट्यूलिप होटल चेन की शुरुआत 1960 के दशक में हुई थी। नीदरलैंड में पहले होटल की स्थापना की गई। इसके बाद, यह चेन दुनिया भर में फैल गई। 
सरोवर होटल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सरोवर प्रीमियर, सरोवर पोर्टिको, होमटेल और गोल्डन ट्यूलिप ब्रांड्स के तहत भारत और विदेशों के 75 स्थानों में 120 से अधिक होटलों का प्रबंधन करती है। इन ब्रांड्स में 3, 4, और 5 सितारा होटल शामिल हैं। सरोवर होटल्स कई प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों में सेवाओं के प्रबंधन के साथ-साथ कॉर्पोरेट हॉस्पिटलिटी सेवाएं भी प्रदान करती है। 
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments