राष्ट्रीय रस्साकशी प्रतियोगिता में दूसरे दिन दिल्ली के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

आगरा, 07 अगस्त। यहां कैंट रेलवे स्टेडियम पर राष्ट्रीय रस्साकशी प्रतियोगिता में दूसरे दिन दिल्ली के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। 
दूसरे दिन प्रतियोगिता के सब जूनियर अंडर- 13 बॉयज (380 किलोग्राम), अंडर -13 गर्ल्स (340 किलोग्राम), अंडर -15 बॉयज (440 किलोग्राम), अंडर -15 गर्ल्स (360 किलोग्राम), अंडर-19 जूनियर गर्ल्स (460 किलोग्राम), अंडर-19 जूनियर बॉयज (480 किलोग्राम) व सीनियर वूमेन (500 किलोग्राम) में मुकाबले हुए।
सभी मैच अंतरराष्ट्रीय रेफरी अर्जुन सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुए। राष्ट्रीय महासचिव मदन मोहन, माधवी पाटिल, एन के चक्रवर्ती, संजय कुमार, यासमीन अंजुम, मनोज कनौजिया, दिनेश सक्सेना, पवन सिंह, केपी सिंह उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि नंदकिशोर ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान किया।
अंडर 17 बालक एवं बालिका अंडर-19 बालक एवं बालिका तथा सीनियर महिला वर्ग में मैच देर शाम तक खेले जा रहे थे। अंडर -13 बॉयज गर्ल्स एवं अंडर -15 बॉयज गर्ल्स के सेमी फाइनल सुबह नौ बजे से खेले जाएंगे। एल सभी वर्गों की फाइनल मैच गुरुवार की शाम चार बजे से खेले जाएंगे। उसके बाद समापन समारोह की मुख्य अतिथि मेयर हेमलता दिवाकर होंगी।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments