Agra News: खबरें आगरा की...

________________________________________
नवीन परिवार परामर्श केन्द्र का शुभारंभ
आगरा, 07 अगस्त। पारिवारिक विवादों के समाधान के लिए पुलिस लाइन में बनाए गए आधुनिक सुविधाओं और वातानुकूलित नवीन परिवार परामर्श केन्द्र का बुधवार को एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने शुभारंभ किया।
इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी, डीसीपी सिटी सूरज राय, डीसीपी बेस्ट सोनम कुमार, डीसीपी ट्रैफिक सैयद अली अब्बास, एसीपी आदित्य कुमार, एसीपी पूनम सिरोही और काउंसलर प्रतिभा जिंदल आदि मौजूद रहे। 
इस दौरान बताया गया कि यह केन्द्र पारिवारिक विवादों के समाधान के लिए अनुभवी परामर्शदाताओं की टीम द्वारा संचालित होगा।
केंद्र के साथ ही महिला पुलिसकर्मियों के छोटे बच्चों के लिए एक "क्रेच" की व्यवस्था की गई है, जिसमें बच्चों के लिए खेलने और सीखने की समुचित व्यवस्था है। परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के लिए आने वाले दम्पत्तियों के बच्चों के लिए भी क्रेच में सुविधा उपलब्ध रहेगी।
इसके अलावा पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण हेतु एक अत्याधुनिक एवं वातानुकूलित "प्रशिक्षण हॉल" भी बनाया गया है।
________________________________________
महिलाओं को किया जागरूक
आगरा, 07 अगस्त। अखिल भारतीय महिला परिषद नगर शाखा द्वारा कछपुरा स्थित बघेल बगीची में महिला सुरक्षा एवं कानूनी जागरूकता और घरेलू हिंसा अधिनियम विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में महिला सुरक्षा और घरेलू हिंसा के संबंध में कानूनी रूप से जागरूक किया गया। पुलिस सहायता प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर भी साझा किए गए। अध्यक्ष उमा सिंह, सचिव डॉ. पूनम तिवारी, डॉ. सुषमा सिंह, रजनी सिंह और ममता खन्ना ने महिलाओं से संवाद किया।
________________________________________
विज्ञापन करने वाले सेलिब्रिटीज भी तंबाकू सेवन नहीं करते-डा सुरभि गुप्ता || कैंसर जागरूकता पर आगरा कॉलेज में व्याख्यान
आगरा, 07 अगस्त। "तंबाकू दीमक की तरह शरीर और परिवार को खोखला कर देता है। इसकी आदत से धीरे-धीरे धीरे छुटकारा पाया जा सकता है, लेकिन उसके लिए दृढ़ इच्छा शक्ति की आवश्यकता होती है।" यह कहना है एसएन मेडिकल कॉलेज रेडियोलॉजी विभाग की प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डा सुरभि गुप्ता का। वह आगरा कॉलेज के सेमिनार हॉल में भारत विकास परिषद, संपर्क एवं एनसीसी आर्मी विंग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक परिचर्चा में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित कैडेट्स को संबोधित कर रहीं थी।
परिचर्चा का विषय था "नशे से युवाओं को कैसे आजादी दिलाएं।" डा सुरभि गुप्ता ने  तंबाकू के विभिन्न स्वरूपों के बारे में जानकारी देते हुए इसे देश, समाज और परिवार के लिए घातक बताया। उन्होंने कहा कि सिगरेट-बीड़ी में 4000 से अधिक केमिकल्स और गुटखा में 3000 से अधिक केमिकल्स होते हैं, जिनमें आर्सेनिक, कैडमियम, निकिल, रेडियम जैसे घातक रसायन होते हैं, जो कार्सिनोजेनिक हैं और कैंसर के कारक हैं। 
मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद् ब्रज प्रांत अध्यक्ष उमेश बंसल ने छात्र-छात्राओं को तंबाकू का सेवन न करने की प्रतिज्ञा दिलाई। कार्यक्रम प्रभारी प्रो दीपा रावत, डा संध्या अग्रवाल एवं डा रश्मि कपूर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।
इससे पूर्व कॉलेज प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला, ब्रज प्रांत अध्यक्ष उमेश बंसल एवं प्रो मनोज रावत ने एल कार्यक्रम की शुरुआत की। अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष अभिनव भटनागर ने तथा संचालन सचिव डा दिग्जेंद्र सिंह ने किया। अतिथियों का आभार एनसीसी आर्मी विंग के कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर वर्षा लालवानी, प्रवीन जैन, मनीषा जैन, नितिन बंसल आदि मौजूद रहे।
________________________________________
शाहगंज में सजेगी इस बार की जनकपुरी 
आगरा, 07 अगस्त। श्रीरामलीला कमेटी ने बुधवार को जनकपुरी की घोषणा की, रामलीला मैदान हनुमान मंदिर में आयोजित बैठक में शाहगंज में जनकपुरी सजाने की घोषणा की गई। शाहगंज में जनकपुरी सजाई जाएगी। इससे पहले 2023 में संजय प्लेस में जनकपुरी सजाई गई थी और 2022 में दयालबाग में जनकपुरी सजी थी।
इस वर्ष रामलीला का शुभारंभ 17 सितम्बर को गणेश पूजन एवं मुकुट पूजन के साथ होगा। 28 सितम्बर को रामबारात निकलेगी। रामलीला का समापन 16 अक्टूबर को रामचरित मानस, मास परायण का समापन, हवन, ब्राम्हण भोज एवं स्वरूपों की विदाई के साथ होगा।
________________________________________
हर घर तिरंगा अभियान में जुटेगी भाजपा
आगरा, 07 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए आठ और नौ अगस्त को मंडल स्तर पर बैठकें करने और 11, 12, 13 अगस्त को प्रत्येक विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला किया है।
यह जानकारी बुधवार को जयपुर हाउस स्थित भाजपा ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य ने दी। उन्होंने बताया कि 12 से 14 अगस्त तक महापुरुषों की प्रतिमा एवं स्मारकों के पास स्वच्छता एवं माल्यार्पण कार्यक्रम चलाया जाएगा। 13 से 15 अगस्त तक  प्रत्येक कार्यकर्ता जन जन से संपर्क करके हर घर पर तिरंगा फहराने हेतु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। पार्टी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर प्रत्येक जिले में गोष्ठी, प्रदर्शनी और मौन जलूस निकालकर विभाजन के काले अध्याय में मारे गए लाखों लोगों को श्रद्धांजलि देगी। 
पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह,महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, विधायक पक्षालिका सिंह, विधायक छोटे लाल, विधायक भगवान सिंह  कुशवाह, विधायक जी एस धर्मेश, श्याम भदौरिया, अशोक  राणा, राजकुमार गुप्ता, राजकुमार पथिक, रोहित कत्याल आदि उपस्थित रहे।
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments