संजय प्लेस की फुटवियर फर्म के जीएसटी नंबर से नशीली दवाओं को तस्करी!
आगरा, 07 अगस्त। संजय प्लेस में फुटवियर फर्म के जीएसटी नंबर से कफ सिरप की बिलिंग कर नशीली दवाओं की तस्करी हो रही थी। आगरा ड्रग विभाग की जांच में डमी फर्मों के जरिए इस तस्करी का खुलासा हुआ।
बता दें कि ड्रग डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने पिछले साल 20 सितंबर को हापुड़ के ओम ट्रांसपोर्ट एजेंसी पर छापा मारकर कोडिंग युक्त कफ सीरप की 152 पेटियां बरामद की थीं। यह कफ सीरप हापुड़ के अरिहंत और गढ़मुक्तेश्वर के एएके मेडिकल डिस्ट्रीब्यूटर का था, जिसका नियम अनुसार वहां पर भंडारण नहीं किया जा सकता था। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने जांच की तो पता चला कि फेनसीडिल सीरप को तस्करी कर नशे के लिए यूपी और बिहार के विभिन्न जिलों में पहुंचाया जा रहा है।
जांच में अरिहंत डिस्टीब्यूटर, एके एंड संस, एनएस ट्रांसपोर्ट और ओम ट्रांसपोर्ट का नाम सामने आया। यहां से बिहार, वाराणसी, गाजियाबाद, आजमगढ़, आगरा, कानपुर, कासगंज में आपूर्ति हुई थी। यह खुलासा होने पर ड्रग विभाग ने पूरे प्रकरण की जांच कर हापुड़ और लखनऊ ड्रग कंट्रोलर ऑफिस को भेज दी है।
________________________________________

Post a Comment
0 Comments