सीएसआईआर द्वारा उद्योगों को दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं || इंजीनियरिंग कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग एसोसियेशन ने मनाया स्थापना दिवस समारोह

आगरा, 11 अगस्त। इंजीनियरिंग कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग एसोसियेशन के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए यूपी लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग ने सरकार के उद्योगों को प्रोत्साहन के कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने केंद्रीय वैज्ञानिक औद्योगिक अनुसंधान (सीएसआईआर) द्वारा उद्योगों के लिए दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की।
रविवार को अग्रवन में आयोजित समारोह में विधायक डा. धर्मपाल सिंह ने कहा कि रामबाग पर लगने वाले यातायात जाम के स्थाई हल निकालने के लिए रामबाग से टेढ़ी बगिया तक फ्लाई ओवर बनवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। नुनिहाई में भी आगरा विकास प्राधिकरण छह करोड़ रुपये से मार्ग बनाया जायेगा।
विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने आश्वासन दिया कि उद्योगों के विकास के लिए प्रदेश सरकार से हरसंभव मदद दिलाएंगे। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर हर घर पर तिरंगा लहराने का भी आह्वान किया।
नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने एसोसियेशन के कार्यों की सराहना की और जनप्रतिनिधियों से उद्योगों के विकास के लिए निरंतर कार्य करने का अनुरोध किया। एमएसएमई के उप निदेशक बृजेश यादव ने उद्यमियों को विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्षों श्रीकिशन अग्रवाल, संजय गोयल आगरा स्टील, संजय गोयल एडवांस, अमित जैन, मनोज गर्ग, संजय गर्ग, अतुल गोयल का भी सम्मान किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार संजय तिवारी शैलेश अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, संजीव जैन, अम्बा प्रसाद गर्ग, नितेश अग्रवाल का भी स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में एसोसियेशन के अध्यक्ष अमित मित्तल, संजीव अग्रवाल, राजीव गुप्ता, नितिन गर्ग, विजय बंसल, रूपल गोयल भी मंचासीन थे। संचालन मुकेश जैन ने किया। 
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments