युवक ने जवाहर पुल पर बाइक खड़ी की और यमुना में लगा दी छलांग, गोताखोर तलाश में जुटे

आगरा, 10 अगस्त। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के जवाहर पुल से शनिवार को दोपहर एक युवक यमुना नदी में कूद गया। सूचना पर पहुंचे गोताखोरों ने नदी में युवक की तलाश की लेकिन उसका पता नहीं लग सका। तलाश अभी जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक युवक काले रंग की बाइक से पुल पर पहुँचा। उसने बाइक खड़ी कर चाभी को जेब में रखा और अचानक से रेलिंग पर चढ़कर यमुना नदी में छलाँग लगा दी। युवक के छलाँग लगाते ही राहगीरों ने दौड़ लगा दी। कुछ लोगों का कहना है कि युवक के साथ में एक महिला भी थी। महिला कहां गई, इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है।
सूचना मिलते ही मौके पर थाने का पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुँच गया। युवक को यमुना नदी में ढूंढने के प्रयास करने के लिए गोताखोरों को बुलाया गया। गोताखोरों ने नदी में कूद कर युवक की तलाश शुरू की।
इस दौरान पुल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। लोगों का कहना है था कि युवक रामबाग की तरफ से आया था। पुलिस बाइक के नम्बर से युवक की जानकारी जुटा रही है। फिलहाल गोताखोर युवक को ढूंढने के प्रयास कर रहे हैं।
__________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments