Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 09 अगस्त। भारत विकास परिषद संपर्क एवं आगरा कॉलेज एनसीसी आर्मी विंग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को संजय प्लेस स्थित स्पीड कलर लैब के सामने नशे से युवा पीढ़ी को बचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया, जिसमे एनसीसी कैडेट्स ने अपने जोरदार अभिनय के माध्यम से नशे को युवा पीढ़ी के लिए अभिशाप बताया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद ब्रज प्रांत के संस्कृति प्रभारी प्रशांत अग्रवाल थे। शाखा संरक्षक वीरेंद्र सिंघल ने अभिनय करने वाले कैडेट्स को पुरुस्कार दिए। अभिनव भटनागर ने सभी का स्वागत किया। आभार एनसीसी आर्मी विंग के कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने किया। सचिव डा दिग्जेंद्र सिंह ने संचालन किया। कोषाध्यक्ष नितिन गुप्ता, विकास जैन, डा रश्मि कपूर सिंह, प्रिया गुप्ता, नितिन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
______________________________________
आगरा, 09 अगस्त। काकोरी ट्रेन प्रकरण के 100 वर्ष पूर्ण होने पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का आयोजन प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार बेबी रानी मौर्य की अध्यक्षता में सूरसदन में किया गया।
कार्यक्रम में लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इस दौरान गायन, वादन और नृत्य की भी प्रस्तुतियां छात्राओं द्वारा दी गई। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व 100 साइकिल सवार स्वयंसेवकों/विद्यार्थियों की शहीद स्मृति यात्रा को कैबिनेट मंत्री मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो कि पालीवाल पार्क से प्रारंभ होकर और सूर सदन पर समाप्त हुई।
______________________________________
आगरा, 09 अगस्त। जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति शाहगंज की एलबैठक का आयोजन कोठी मीना बाजार के सामने तिवारी काम्प्लेक्स में किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आयोजन के लिए क्षेत्र के सभी प्रबुद्ध वर्ग से परामर्श लिया जाएगा।बैठक में राहुल चतुर्वेदी, हेमंत भोजवानी, गौरव राजावत, अनुराग उपाध्याय, प्रमोद वर्मा उर्फ, सतेंद्र तिवारी, संजय अग्रवाल, रविकांत दुवेश, राहुल आर्य, नीरज तिवारी आदि मौजूद थे।
______________________________________
आगरा, 09 अगस्त। हरियाणा (हिसार) स्थित अग्रोहा शक्तिपीठ तीर्थ स्थल पर 14 अगस्त को आयोजित संकल्प दिवस में ब्रज प्रदेश से सैकड़ों अग्रबंधु अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के नेतृत्व में शामिल होंगे। इसके लिए 13 अगस्त को रात्रि नौ बजे लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन से पांच बसें व लगभग 25 दोपहिया वाहन 800 अग्रबंधुओं के साथ प्रस्थान करेंगे।


लोहामंडी स्थित अग्रसेन भवन में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा संकल्प दिवस के आमंत्रण पत्र का विमोचन किया। राष्ट्रीय मंत्री विनय अग्रवाल व ब्रज प्रदेश के चेयरमैन विनोद अग्रवाल ने अग्रबंधुओ को अग्रोहा चलने के लिए आमंत्रित किया। सुरेश चंद गर्ग, उमेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुमन गोयल, मंजू बंसल, हेमलता अग्रवाल, आशा अग्रवाल, निशा सिंघल, जितेन्द्र अग्रवाल, सौरभ जैन, ब्रजेश अग्रवाल, रवि गोयल, राजेश सिंघल आदि उपस्थित थे।
______________________________________
आगरा, 09 अगस्त। शहर कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को क्रांति दिवस के रूप मे मनाया। वक्ताओं ने कहा कि नौ अगस्त, 1942 को गांधी जी ने अंग्रेजो भारत छोड़ो का नारा दिया था, यह वही दिन था जब हर भारतीय मारो या मरो के नारे के साथ निकल पड़ा था। हर भारतीय ने ठान लिया था आजादी ले कर रहेंगे। इसी दिन को याद करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का सम्मान गया।
______________________________________
आगरा, 09 अगस्त। रुई की मंडी रेलवे फाटक पर बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण के बीच व्यापारियों और क्षेत्रीय लोगों ने अपनी पीड़ा डीआरएम के समक्ष प्रस्तुत की। शाहगंज क्षेत्रीय संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को रेलवे बोर्ड के डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि दो वर्ष तक रेलवे फाटक बंद होने की वजह से हजारों व्यापारियों के साथ लाखों परिवारों को मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। रेलवे बोर्ड और कार्यकारी संस्था निर्माण से पूर्व शाहगंज के व्यापारियों की समस्या को समझते हुए अंडरपास के साथ सर्विस लेन वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करें।
ज्ञापन देने वालों में हेमंत भोजवानी, कृष्ण कुमार जग्गी, चौधरी ओम प्रताप सिंह, गौरव राजावत, सुमित सतीजा, वासु भाई, शुभम त्यागी, घनश्याम मुलानी, ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।
______________________________________
आगरा, 09 अगस्त। नगर निगम में शुक्रवार को महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाहा की अध्यक्षता में सदन की बैठक हुई। इसमें नगर निगम कार्यकारिणी में आठ विभागों की उपसमितियों का गठन किया गया। इसके साथ ही पार्षद हेमलता चौहान को उप सभापति चुना गया।
महापौर के निर्देश के बाद में सदन की कार्यवाही शुरू हुई। इसमें निर्माण विभाग से संबंधित उपसमिति में अध्यक्ष पार्षद हरी ओम गोयल को अध्यक्ष, अमित पटेल और आशीष सिंह को सदस्य चुना गया। यह उपसमिति नगर निगम में निर्माण संबंधी कार्यों, गुणवत्ता और टेंडर आदि को देखेगी। वहीं, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित उपसमिति में अध्यक्ष बद्री प्रसाद, गजेंद्र सिंह और बनवारी लाल को सदस्य चुना गया। यह समिति शहर में सफाई व्यवस्था संबंधित कार्यों का मूल्यांकन करेगी। संपत्ति विभाग से संबंधित उपसमिति में पार्षद बनवारी लाल को अध्यक्ष, अमित पटेल और गौरव शर्मा को सदस्य चुना गया। यह उपसमिति नगर निगम के संपत्ति विभाग संबंधी कार्यों को देखेगी। शहर में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को प्रकाश विभाग से संबंधित उपसमिति देखेगी। इसके अध्यक्ष पार्षद गजेंद्र सिंह चुने गए और बद्री प्रसाद और आशीष सिंह को सदस्य चुना गया। शिक्षा विभाग से संबंधित उपसमिति का अध्यक्ष पार्षद मुरारी लाल गोयल को चुना गया और सदस्य आशीष सिंह और मीनाक्षी सिंह चुने गए। वित्त विभाग से संबंधित उपसमिति में पार्षद मीनाक्षी वर्मा को अध्यक्ष और गौरव शर्मा और मुरारी लाल गोयल को सदस्य चुना गया। विज्ञापन विभाग से संबंधित उपसमिति में पार्षद आशीष सिंह को अध्यक्ष और हरीओम गोयल व अमित पटेल को सदस्य चुना गया। वहीं पार्किंग तहबाजारी से संबंधित उपसमिति का अध्यक्ष पार्षद गौरव शर्मा को चुना गया और सदस्य अमित पटेल और बद्री प्रसाद चुने गए।
______________________________________
आगरा, 09 अगस्त। ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर
गुरुवार की रात हुई मॉक ड्रिल ने सुरक्षाकर्मियों के लिए आपात स्थिति जैसा नजारा उत्पन्न कर दिया।
मॉक ड्रिल की शुरुआत में सुरक्षा कर्मियों ने स्टेशन परिसर में किसी संदिग्ध व्यक्ति के होने की सूचना स्टेशन कंट्रोलर एवं विशेष सुरक्षा बल के स्टेशन प्रभारी को दी। इसके बाद स्टेशन परिसर में अचानक इमरजेंसी अलार्म बजने लगे, स्टेशन परिसर को खाली करने का अनाउंसमेंट हुआ। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने दौड़कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। इसके बाद मेट्रोकर्मी एवं सुरक्षाकर्मियों के संयुक्त प्रयास से परिसर को खाली कराया गया, इसके बाद यूपी मेट्रो द्वारा आयोजित मॉक ड्रिल समाप्त हुई।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments