Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 08 अगस्त। शहर के टूरिस्ट गाइड संजय शर्मा को भारतीय केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा अधिकृत गाइड्स (incredible india tourist guides) की राष्ट्रीय अपेक्स बॉडी टूरिस्ट गाइड्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (टीजीएफआई) का अध्यक्ष बनाया गया है। शर्मा इससे पहले वर्ष 2016 से 2022 तक टीजीएफआई के अध्यक्ष रह चुके हैं।
उनका चुनाव राजस्थान के उदयपुर में पांच से सात अगस्त तक चले वार्षिक अधिवेशन में किया गया। चौथी बार अध्यक्ष चुने जाने पर संजय शर्मा को उदयपुर के महाराज डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने सम्मानित किया। वे मेवाड़ के महाराणा प्रताप सिंह के वंशज हैं। अधिवेशन में देशभर से तीन सौ टूरिस्ट गाइड ने भाग लिया। संजय शर्मा अप्रूव्ड गाइड्स एसोसिएशन ऑफ आगरा के भी अध्यक्ष हैं।
________________________________________
आगरा, 08 अगस्त। प्रताप नगर, बी-ब्लाक के पार्क में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में नेशनल चैम्बर के पदाधिकारियों ने सत्तर उपयोगी पौधे लगाए। यह अभियान सितम्बर माह के अंत तक चलाया जायेगा।
कार्यक्रम में चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल के अलावा गोपाल खंडेलवाल अनिल गोयल, के. सी. जैन, संदेश जैन, सुशील बंसल, जय किशन गुप्ता, आदि उपस्थित थे।
________________________________________
आगरा, 08 अगस्त। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में आयोजित माध्यमिक विद्यालय बालक बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 19 वर्ष में एमडी जैन ने रत्न मुनि जैन इंटर कॉलेज को दो शून्य से हराकर खिताब पर कब्जा किया, 17 वर्ष में एमडी जैन इंटर कॉलेज ने राजकीय इंटर कॉलेज को दो शून्य से हराया।
सह जिला विद्यालय निरीक्षक विश्व प्रताप सिंह, जवाहर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह, मंडलीय सचिव अनिल कुमार, क्रीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
प्रतियोगिता 14 वर्ष 17 वर्ष और 19 वर्ष बालकों की हुई। इसमें 14 वर्ष में 8 विद्यालयों की टीमों ने ,17 वर्ष में 10 विद्यालयों की टीमों ने, और 19 वर्ष में 10 विद्यालय की टीमों ने प्रतिभाग किया।
________________________________________
आगरा, 08 अगस्त। नगर निगम की टीम ने गुरुवार को दयालबाग की बसेरा एंक्लेव में नालों से अतिक्रमण हटाए। कॉलोनी वालों ने इसका विरोध किया। एक महिला रोने लगी। इस दौरान कुछ लोगों से नगर निगम की टीम की नोक-झोंक भी हुई।
कुछ स्थानीय लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कालोनी के कुछ लोगों ने रैम्प बना कर नाले को पाट दिया है। जिससे नाले की सफाई ठीक प्रकार से नहीं हो पा रही है।
गुरुवार दोपहर बाद नगर का प्रवर्तन दल प्रभारी प्रवर्तन डा. अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में बसेरा एंक्लेव पहुंचा और नाले पर किये गये अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कराना प्रारंभ कर दिया। लोगों के विरोध के बीच में पार्षद भरत शर्मा मौके पर पहुंचे। लोगों ने अधिकारियों को लिखित में आश्वासन दिया कि वे नाले से अतिक्रमण हटा लेंगे। इस पर अभियान रोक दिया गया, लेकिन जिनके रैंप तोड़ दिये गए थे उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर पूरी कॉलोनी में नाले पर बनाए गए रैंप हटवाए गए।
________________________________________
आगरा, 08 अगस्त। थाना अछनेरा में दो पक्षों के बीच गुरुवार को तड़का-भड़की हो गई। एक पक्ष पर फायरिंग किए जाने के भी आरोप लगे। बताया गया है कि एक पक्ष के लोगों को कुशवाह समाज के पोस्टर पर 'सूर्यवंशी' शब्द लिखे जाने पर आपत्ति थी।
रायभा के नगला लालदास निवासी दीपू पुत्र चोब सिंह ने कुशवाह समाज के एक दर्जन युवकों के साथ थाने में तहरीर दी। तहरीर में आरोप लगाया गया कि गुरुवार को किरण देवी गार्डन पर भगवान लवकुश जयंती की तैयारी को लेकर बैठक चल रही थी, तभी दूसरे समाज के 20- 25 युवक तमंचा लहराते हुए आए और गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि आरोपी युवकों ने फायरिंग भी की और जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने मीडिया को बताया कि जांच में गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई। आवश्यक जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments